बेहद खूबसूरती हैं विराट की भांजी! ग्लैमर में देती एक्ट्रेसेस को टक्कर! तस्वीरें देख उड़े होश!

बेहद ग्लैमरस है विराट कोहली की लाडली भांजी। खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर। मामी अनुष्का की पार्टी में लगाए चार चांद। 19 साल की महक ढींगरा के दीवाने हुए फैंस। मां भावना से भी निकली चार कदम आगे। मिनी ड्रेस में दिखाया हीरोइनों वाला अंदाज। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ साल 2026 का स्वागत किया। पार्टी प्राइवेट जरूर थी लेकिन शानदार रही।

जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें विराट और अनुष्का के बाद अगर किसी शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है विराट कोहली की लाडली भांजी महक ढींगरा की जो उनकी बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा की बेटी हैं।

19 साल की उम्र में महक ने ऐसा ग्लैमरस अंदाज दिखाया कि फैंस देखते ही देखते उनके दीवाने हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फैमिली की तस्वीरों में महक की मौजूदगी ने जैसे पार्टी में चार चांद लगा दिए हो। न्यू ईयर का जश्न विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने परिवार के साथ बेहद खास अंदाज में मनाया और इसी सेलिब्रेशन में महक ढींगरा का स्टाइल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।

मिनी ड्रेस में महक का कॉन्फिडेंट और एलगेंट लुक देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। उनकी स्टाइलिंग, बॉडी लैंग्वेज और स्माइल सब कुछ इतना ऑन पॉइंट था कि लोगों की निगाहें उन पर से हटी ही नहीं। सोशल मीडिया पर तो यह भी कहा जा रहा है कि खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में महक अपनी मामी अनुष्का शर्मा को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं। हालांकि अनुष्का की क्लास और ग्रेस अपनी जगह है लेकिन महक की यूथफुल एनर्जी और फ्रेशनेस ने फैंस को खासा इंप्रेस कर दिया है। पार्टी की तस्वीरों में महक पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज़ देती हुई नजर आई।

जैसा कि हमने आपको बताया महक विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा की बेटी हैं। भावना भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड स्टेटमेंट और फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट बटोरते हुए नजर आ जाती हैं। और अब फैंस का कहना है कि महक अपनी मां से भी चार कदम आगे निकलती हुई दिखाई दे रही हैं। चाहे वो फैशन सेंस हो, प्रेजेंस हो या फिर कैमरे पर कॉन्फिडेंस। जहां भावना हमेशा सॉफ्ट और एलगेंट लुक में नजर आती हैं, वहीं महक मॉडर्न बोल्ड और ट्रडी आउटफिट में दिखाई देती हैं। इसी बीच जैसे ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फैमिली फोटोस इंटरनेट पर आई, देखते ही देखते वायरल हो गई। विराट और अनुष्का की इस पार्टी में महक की मौजूदगी ने इस जश्न को और भी खास बना दिया।

तस्वीरों में पूरा परिवार खुश, रिलैक्स और पॉजिटिविटी में डूबा हुआ नजर आ रहा है। जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं, पार्टी में सभी डार्क कलर्स के आउटफिट्स पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां सभी का स्टाइल कमाल का लगा, लेकिन अपने मामा विराट के आगे खड़े होकर पोज़ देती महक शॉर्ट ड्रेस में अलग ही नजर आई।

19 साल की उम्र में इतना कॉन्फिडेंस और ग्रेस होना वाकई काबिले तारीफ है। वहीं विराट कोहली का कूल अंदाज अनुष्का शर्मा का क्लासी लुक और महक का ग्लैमर तीनों का कॉम्बिनेशन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Comment