80 करोड़ के आलीशान घर में रहती हैं विराट की मां सरोज कोहली विराट ने मां को तोहफे में दिया है करोड़ों का घर अनुष्का के ससुराल का कोना-कोना है बेहद खूबसूरत तो सुख सुविधाओं में सेवन स्टार होटल से जरा भी नहीं है कम क्रिकेट के किंग विराट कोहली के अल्ट्रा लग्जरी लाइफस्टाइल से भला कौन वाकिफ नहीं है.

विराट सिर्फ क्रिकेट फील्ड के ही नहीं बल्कि बिजनेस वर्ल्ड के भी माहिर खिलाड़ी हैं तो प्रॉपर्टी के मामले में विराट किंग हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट की टोटल नेटवर्थ 1050 करोड़ से भी ज्यादा की है मुंबई अलीबाग और लंदन में विराट कोहली के आलीशान घर हैं विरुष्का के मुंबई वाले घर से लेकर अलीबाग वाले फार्म हाउस की झलक तो हम आपको कई बार दिखा चुके हैं भले ही विराट खुद वहां नहीं रहते हो बावजूद इसके उन्हें वह घर सबसे ज्यादा अजीज है यानी कि वह घर जहां उनकी मां सरोज कोहली रहती हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली की मां सरोज कोहली अपने बड़े बेटे विकास और बहू चेतना के साथ दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रहती हैं साल 2020 में विराट ने अपनी मां के लिए गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी में आलीशान घर खरीदा था कोहली परिवार की यह कोठी डीएलएफ सिटी फेज वन के ब्लॉक सी में है रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने इस घर को 80 करोड़ की भारीभरकम कीमत में खरीदा था और अब उनके इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है बाहर से यह घर ऐसा दिखता है यह घर बाहर से जितना खूबसूरत है अंदर से उससे भी कहीं ज्यादा आलीशान है.

यह आलीशान कोठी 500 गज में बनी हुई है विराट के भैया भाभी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और उनकी तस्वीरों में ही इस आलीशान घर की झलक भी देखने को मिलती है पूरे घर का इंटीरियर ग्रे वाइट ब्राउन और ब्लैक कलर के साथ डार्क टोन में किया गया है मेन गेट से अंदर जाते ही घर के बाहर छोटा सा आंगन है जिसे बेहद हटके लुक दिया गया है दिवाली के मौके पर विराट की भाभी अपने आंगन को फूलों की रंगोली से सजाती हैं यह तस्वीरें लिविंग रूम की हैं जिसे मिनिमल इंटीरियर के साथ क्लासी लुक दिया गया है इसमें लगाई गई कांच की दीवार इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देती है कमरे के बीच में एक खूबसूरत गोल झूमर भी लगा हुआ है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है इस तस्वीर में विराट के घर का डाइनिंग एरिया देखा जा सकता है वाइट मार्बल टॉप वाली डाइनिंग टेबल यहां रखी गई है.

विराट के इस घर में एक छोटा सा बार भी है जिसे डार्क थीम पर ही बनाया गया है बालकनी को भी आर्टिफिशियल घास और नेचुरल प्लांट्स के साथ मिनी गार्डन लुक दिया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर में प्राइवेट स्विमिंग पूल और पर्सनल जिम जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं स्टार क्रिकेटर की मां होने के बाद भी विराट की मां सरोज कोहली बेहद प्राइवेट लाइफ जीती हैं उन्हें बेहद कम मौकों पर ही पब्लिकली स्पॉट किया गया है विराट अपनी मां पर जान छिड़कते हैं महज 18 साल की उम्र में विराट ने अपने पिता को खो दिया था तब मां और बड़े भाई विकास ही विराट का सहारा बने थे.
