कुछ टाइम पहले मुंबई के एक इवेंट में विनोद कामली नजर आए थे विनोद कामली को देखकर हर कोई हैरान रह गया कि कैसे एक टाइम का स्टार क्रिकेटर आज इस हालत में है वह बेहद वीक नजर आ रहे थे और बीमार नजर आ रहे थे लेकिन अब विनोद कामली की जो डिटेल्स सामने आई है उसके बाद यह समझ आता है कि वह सिर्फ हेल्थ से ही नहीं झुंझ रहे हैं बल्कि उनकी मेंटल स्थिति और फाइनेंशियल स्थिति दोनों भी बहुत खराब चल रही है.
हेल्थ के साथ-साथ एक्चुअली विनोद कामली को लेकर डिटेल्स आई है कि उनके ऊपर काफी कर्जा है विनोद कामली लंबे समय से अपना हाउस लोन चुका नहीं पा रहे हैं यही कारण है कि बैंक ने उन्हें और उनकी पत्नी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है बताया जाता है कि विनोद कामली ने 2010 में बैरा वेस्ट के ज्वेल अपार्टमेंट्स में 1600 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट खरीदा था उस दौरान यह फ्लैट ₹ करोड़ में उन्हें पड़ा था इस घर को खरीदने के लिए उन्होंने डीएनएस बैंक से 55 लाख का लोन लिया था.
लेकिन इस लोन की किश्त विनोद कामली चुका नहीं पाए हैं यही कारण है कि हाल ही में बैंक ने पेपर में ऐड देकर विनोद कामली और उनकी पत्नी को बैंक डिफॉल्टर घोषित कर दिया यह घर का लोन ही नहीं बल्कि उनके ऊपर एक कार लोन भी चल रहा है इस लोन को भी वो नहीं चुका पा रहे हैं इसके अलावा जिस सोसाइटी में वह रह रहे हैं जब से उन्होंने रहना शुरू किया है तब से लेकर आज तक उन्होंने मेंटेनेंस का पैसा भी नहीं भरा है कि ₹1 लाख हैं विनोद कामली शुरू से ही अपनी सेकंड वाइफ और दो बच्चों के के साथ इस घर में रह रहे थे.
हालाकि पिछले साल उनके ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का केस लगा था जिसके बाद उनके बच्चे उनका घर छोड़कर चले गए और वो अब दूसरी जगह रहते हैं विनोद कामली अकेले हैं उनके ऊपर कर्जा है इनकम का कोई सोर्स नहीं है इनकम के रूप में उन्हें बीसीसीआई से 0000 की पेंशन मिलती है इसके अलावा कुछ नहीं बड़ी हैरानी की बात है कि कुछ सालों पहले जिस विनोद कामली की नेट वर्थ 13 से 144 करोड़ थी वो आज इस हाल में है.