कांबली की बिगड़ी तबियत ICU में करवाया भर्ती अस्पताल में देख के हो जायेंगे भावुक आप..

क्रिकेटर विनोद कामली को लेकर एक शॉकिंग खबर आ रही है विनोद कामली की खराब हेल्थ के चलते उन्हें थाने के प्रगति हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है हॉस्पिटल से विनोद कामली की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि विनोद कामली बेड पर है और उनके साथ उनके लोग और डॉक्टर्स खड़े हैं जो उनका इलाज कर रहे हैं बताया जा रहा है कि विनोद कामली पिछले कुछ समय से मल्टीपल हेल्थ इश्यूज से झुंझ रहे थे जिसमें से एक इशू हार्ट का भी है.

और उन सारी चीजों का उनका ट्रीटमेंट चल रहा था इन हेल्थ इश्यूज की वजह से ही विनोद कामली पिछले कुछ समय में काफी वीक हो गए थे और इनकी वीकनेस का खुलासा तब हुआ जब कुछ महीनों पहले विनोद कामली की एक शॉकिंग वीडियो आई जिसमें वह लड़खड़ाते हुए चल रहे थे वो बाइक तक नहीं संभाल पा रहे थे और पास में मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला था इसके बाद हाल ही में विनोद कामली एक इवेंट में नजर आए जहां पर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे.

वहां पर सचिन उनसे मिले और लोग दोनों को साथ में देखकर यही कहते रह गए कि एक तरफ सचिन तेंदुलकर जो आज भी इतने स्वस्थ हैं और दूसरी तरफ विनोद कामली ने अपने साथ यह क्या कर लिया उन्हें क्या हुआ लोगों को उनकी हेल्थ की चिंता हुई जिसके बाद लोगों ने आवाज उठाई कि एटलीस्ट क्रिकेट एसोसिएशन को कुछ करना चाहिए विनोद कामली के लिए जिसके बाद कपिल देव ने एक ऑफर रखा कि अगर विनोद कामली रिहैब में जाकर अपना इलाज करवाने को तैयार है.

तो बैच ऑफ 83 उनका सारा खर्चा उठाएगा विनोद कामली ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया वो कपिलदेव की इस बात को मानने के लिए तैयार है वो रिहैब जाने के के लिए तैयार है विनोद कामली रिहैब जाते अपना इलाज करवाते उससे पहले ही हेल्थ उन पर भारी पड़ती नजर आई और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया विनोद कामली की इन तस्वीरों को देखकर फैंस डर से गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Leave a Comment