दिया और बाती हम की एक्ट्रेस बनी दुल्हन। जोधपुर में हसीना ने किया शुभ विवाह। कन्यादान को बताया बुरी रस्म। तो नई नवेली दुल्हन को ससुराल से मिले बटुआ भरकर सिक्के। शादी की तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल। फैंस दे रहे हैं भर-भर कर बधाइयां। तो यहां हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे की मशहूर और पॉपुलर एक्ट्रेस वंद्या तिवारी के बारे में।
25 नवंबर को शादी के बंधन में बंदी एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जोधपुर में शुभ विवाह के बंधन में बंदी एक्ट्रेस ने अपने बिग डे पर लाल सुर्ख जोड़ा पहना था। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। शादी की वायरल होती तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि विंध्या तिवारी दुल्हन के जोड़े में सजधज कर काफी खूबसूरत लग रही हैं और गुलाबी लहंगे में अपने बेटर हाफ के साथ पोज़ देती हुई भी नजर आ रही हैं।
शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा हमारे साथ जश्न मनाया शुभकामनाएं भेजी या हमारी शादी के दिन को यादगार बनाने में मदद की। तहे दिल से शुक्रिया। हम शादीशुदा हैं और इतने प्यार से घिरे इस नए अध्याय की शुरुआत करके बेहद खुश और धन्य महसूस कर रहे हैं। हमेशा के लिए शुभकामनाएं।
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया। हमें बहुत खुशी है कि हम अपने पसंदीदा लोगों के बीच अपनी शादी का जश्न मना पाए। तो वहीं न्यूली मैरिड एक्ट्रेस व्या ने अपने लेटेस्ट मीडिया इंटरेक्शन में भी बातचीत के दौरान बताया कि शादी के अगले दिन उनकी पूरी दुनिया ही बदल गई और अपनी नई ब्लेस्ड लाइफ को एक्ट्रेस ने हनुमान जी का आशीर्वाद भी बताया। गौर करने वाली बात है कि हनुमान जी की भक्त विंध्या तिवारी की शादी 25 नवंबर को उसी दिन हुई जिस दिन भगवान राम ने सीता जी से शुभ विवाह किया था। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का जिक्र किया कि मेरी शादी भी उसी लग्न में मंगलवार को हुई।
हनुमान जी के दिन सब कुछ नियति का खेल था। यहां तक कि होटल का नाम भी श्री राम इंटरनेशनल था। मुझे लगता है कि सब कुछ हनुमान जी ने ही तय किया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कन्यादान की रस्म पर भी बातचीत की और बताया कि मुझे नहीं पता कि यह रस्म किसने बनाई। मुझे यह पसंद नहीं। हर किसी की अपनी पहचान होती है। औरतों को इसे क्यों बदलना चाहिए? मैं बहुत रोई।
कन्यादान मेरे लिए वाकई मुश्किल था। लेकिन आशीष ने इसमें मेरी मदद की। खैर अब शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस बिंद्या तिवारी को नई शुरुआत के लिए अब खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं। और एक्ट्रेस अपने खूबसूरत वेडिंग लुक को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। और फैंस न्यूली मैरिड कपल पर भर-भर कर प्यार और उन्हें ब्लेसिंग देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
