विक्रांत मैसी ने खूब बनाई दौलत, बंगले-गाड़ी के हैं मालिक, अब कैसे होगा एक्टर का गुजारा?…

विक्रांत मेसी ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री 17 सालों में एक्टर ने बनाई है करोड़ों की प्रॉपर्टी सी फेसिंग बंगला लग्जरी गाड़ियों के भी हैं मालिक तो करोड़ों में है 12थ फेल एक्टर की नेटवर्थ तो अब कैसे चलेगा एक्टर का खर्चा टीवी के छोटे पर्दे से लेकर बिग स्क्रीन तक का सफर तय कर लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में बसे एक्टर विक्रांत मेस्सी अब एक्स बॉलीवुड एक्टर के नाम से जाने जाएंगे आखिर 17 सालों के लंबे समय तक टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रहने के बाद विक्रांत ने अब शोबिज की दुनिया को अलविदा जो कह दिया है.

हालांकि उन्होंने इस गुजरे टाइम में सिर्फ नाम ही नहीं कमाया बल्कि खूब दौलत और शौहरत भी हासिल की तो चलिए अब विक्रांत के फिल्मी लाइन से रिटायरमेंट के बाद डालते हैं एक नजर उनकी प्रॉपर्टी और नेटवर्थ पर टीवी सीरियल से लेकर फिल्म्स और यहां तक कि वेब शोज में काम करने वाले विक्रांत किसी पहचान के मोहताज नहीं है बच्चा-बच्चा उनकी कमाल की एक्टिंग का फैन है तो उनके रिटायरमेंट से फैंस काफी निराश भी हुए हैं विक्रांत ने अपने अब तक के करियर में दौलत खूब कमाई है तभी तो आज वह एक लग्जरियस लाइफस्टाइल जीते हैं.

आज की डेट में विक्रांत 20 से 26 करोड़ की नेटवर्क्स के मालिक हैं एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए एक से 2 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं विक्रांत किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए लगभग 50 लाख से लेकर ₹ करोड़ तक की फीस चार्ज करते हैं विक्रांत की कमाई फिल्मों और वेब शोज के साथ-साथ एडवर्टाइजमेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से होती थी आइए अब देखते हैं विक्रांत का कार कलेक्शन विक्रांत के पास एक साल 2020 में विक्रांत ने मुंबई में एक शानदार घर खरीदा था.

यहां वह अपनी पत्नी शीतल और बेटे वरदान के साथ रहते हैं विक्रांत का घर बेहद ही खूबसूरत है जिसकी झलक अक्सर उनके instagram2 7 में टीवी शो धूम मचाओ धूम से किया था हालांकि उन्हें असली पहचान तब मिली जब वह साल 2008 में पॉपुलर सीरियल बालि का वधू में नजर आए.

शो में उन्होंने शाम का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई थी वहीं अब विक्रांत मेसी ने अपने शेयर कर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है एक्टर ने पोस्ट में बताया है कि अब उनकी घर वापसी का समय आ गया है सालों से फैंस की तरफ से जो प्यार और सपोर्ट उन्हें मिला है उसके लिए उन्होंने धन्यवाद भी कहा मई साल 2025 में उनके करियर की आखिरी दो फिल्में रिलीज होंगी.

Leave a Comment