विक्रांत मेस्सी ने इंडस्ट्री से ब्रेक अनाउंस किया यह बात हर किसी को हैरान कर गई क्योंकि विक्रांत मेस्सी अपने करियर के पीक पर थे 12थ फेम फिल्म को सभी ने पसंद किया और लोग मान रहे थे कि 12थ फेल की सक्सेस को निचोड़ का वक्त है अभी इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का वक्त नहीं है और अब विक्रांत मेसी के इस ब्रेक पर कमेंट किया है उनके को एक्टर हर्षवर्धन राने ने हर्षवर्धन जो विक्रांत मेस्सी के साथ हसीन दिलरुबा में काम कर चुके हैं.
उनका कहना है कि विक्रांत मेस्सी कहीं पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं कर रहे हैं कहीं यह रिटायरमेंट महज पब्लिसिटी के लिए तो नहीं हो सकता है कुछ फिल्म मेकर्स ने विक्रांत पर प्रेशर बनाया हो और वह इस तरह की पब्लिसिटी करने के लिए तैयार हो गए हो हालांकि हर्षवर्धन रानी ने कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं यह पब्लिसिटी स्टंट ही हो क्योंकि विक्रांत को और काम करते देखना चाहता हूं.
जिस तरह से आमिर खान ने ब्रेक अनाउंस करके फिर से फिल्मों में काम किया मैं उम्मीद करता हूं कि विक्रांत ने भी ब्रेक कुछ इसी तरह का लिया हो और वह बेहतरीन फिल्मों में नजर आए क्योंकि विक्रांत मासी जैसे एक्टर्स की फिल्म इंडस्ट्री को बहुत जरूरत है वहीं विक्रांत मासी के रिटायरमेंट पर सोर्सेस का कहना है कि विक्रांत मासी इस वक्त अपने पास जो फिल्में हैं वही करना चाहते हैं उन्हीं पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं.
वो ओवर एक्सपोज्ड एक्टर नहीं बनना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने यह ब्रेक लिया है विक्रांत मासी आने वाले टाइम में डॉन थी में एज अ विलन नजर आने वाले हैं और अपने उसी रोल को वह तैयार करने में टाइम देना चाहते हैं यही कारण है कि उन्होंने इस ब्रेक की घोषणा की है.