शुभ विवाह के बंधन में बंधे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा। क्या सीक्रेट शादी कर लव बर्ड्स ने की नई शुरुआत? बाराती बने महेश बाबू और प्रभास ने दिया न्यूली वेट्स कपल को आशीर्वाद। जी हां, इस वक्त इंटरनेट की दुनिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारे तक रश्मिका और विजय के शादी की कुछ तस्वीरें आग की तरह फैल रही हैं। दूल्हा दुल्हन बने कपल के शुभ विवाह की वायरल तस्वीरों को देखकर ना सिर्फ लोग सरप्राइज़ हो रहे हैं बल्कि कपल को बधाइयां देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
वेल गले में वरमाला, चेहरे पर मुस्कुराहट और पोज़ देते हुए रश्मिका और विजय की यह तस्वीरें लोगों का जान भी खींच रही हैं। जिसे देखने के बाद कपल की सीक्रेट शादी की चर्चा तेजी से शुरू हो गई है। तो एकदम असली दिखने वाली शादी की इन तस्वीरों का आखिरकार सच क्या है? आइए आपको बताते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि सालों से एक दूसरे के साथ गुपचुप इश्क लड़ाने वाले फिल्मी दुनिया के क्यूट और पावर कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोडा की शादी की यह तस्वीरें दिखने में एकदम असली और रियल लग रही हैं। लेकिन यह पूरी तरह से फेक है। जी हां, तेजी से फैल रहे सीक्रेट शादी के दावे और खबरें एकदम गलत और बेबुनियाद हैं। क्योंकि शादी की यह तस्वीरें एआई से जनरेट की गई है और ध्यान से देखने पर इन तस्वीरों के फेक होने का सच भी आप खुद से देख सकते हैं। शुभ विवाह के दिन दो अलग-अलग तस्वीरों का वायरल होना ही पहला और बड़ा सबूत है इन तस्वीरों के फेक होने का। वेल जैसा कि आप देख सकते हैं एक तस्वीर में दुल्हन बनी रश्मिका लहंगे में तो दूल्हा बने विजय शेरवानी में नजर आ रहे हैं।

साथ ही ब्राइड और ग्रूम के साथ पोज़ देते हुए महेश बाबू भी इस पहली तस्वीर में शॉर्ट कुर्ते में नजर आ रहे हैं। लेकिन वहीं वायरल होती दूसरी तस्वीर में आप लव बर्ड यानी कि रश्मिका और विजय को अलग आउटफिट में देख सकते हैं। रश्मिका लहंगे से साड़ी में दिखाई दे रही हैं। तो वहीं विजय अलग पैटर्न वाली शेरवानी में नजर आ रहे हैं। और तो और महेश बाबू का आउटफिट भी बदला हुआ साफ दिखाई दे रहा है। अब जाहिर है छोटे-छोटे इन डिफरेंसेस को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि यह तस्वीरें फेक और एआई से जनरेट की गई है और बहुत से लोगों ने पहली नजर में ही इन तस्वीरों को देखकर फेक करार भी कर दिया था। तो कुछ एक्साइटेड फैंस सच मानकर कपल को बधाइयां देते हुए भी नजर आ रहे थे। हालांकि ये शादी की वायरल होती तस्वीरें जरूर फेक है।
लेकिन खबरें तो यह है कि साल 2026 की शुरुआत में रश्मिका और विजय शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और जल्द ही सात जन्मों की शुरुआत भी करने वाले हैं। यह तो E2 आपको पहले ही दिखा चुका है कि सालों से अपने रिश्ते को सीक्रेट रखने वाले विजय देवरकोंडा ने पहली बार भरी महफिल में रश्मिका के हाथों को चूम प्यार का इज़हार किया था।

जिसके बाद यह प्यार भरे मोमेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसे लोगों ने कपल का इजहार इश्क भी नाम दिया था। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी कई बार सामने आ चुकी है कि रश्मिका और विजय ने शुभ विवाह से पहले सीक्रेट इंगेजमेंट भी कर ली है।
तो वहीं चर्चा यह भी है कि आने वाली 26 फरवरी को रश्मिका और विजय शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि कपल ने अभी तक शादी की इन वायरल खबरों पर फिलहाल कोई भी रिएक्शन या स्टेटमेंट नहीं दिया है। तो देखना सभी के लिए बेहद खास होगा कि कब तक रश्मिका और विजय शादी की तारीख से सस्पेंस हटाते हैं और कब तक फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर करते हैं।
