मैं कहना चाहती थी प्लीज मिंट खालो पर वो…… विद्या ने बताया फिल्म से जुड़ा किस्सा

विद्या बालन ने अपने करियर में हर तरह के रोल्स किए हो। फिर चाहे वो गर्ल नेक्स्ट डोर का रोल हो या फिर एक ग्लैमरस हीरोइन का रोल हो। विद्या बालन ने सब कुछ किया है। विद्या बालन ने स्क्रीनंस पर सीन्स भी बहुत कंफर्टेबली किए हैं। लेकिन अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में विद्या बालन ने खुलासा किया है उस इंसिडेंट का जब उन्हें एक फिल्म के लिए सीन करना था अपने हीरो के साथ। लेकिन हीरो ने इतनी गंदी हरकत की कि विद्या बालन को उल्टी आने जैसा हो गया। विद्या बालन ने बताया कि एक बार मैंने अपनी एक फिल्म के लिए सीन शूट किया था। सीन लंच टाइम के बाद शूट हुआ था और मेरा जो हीरो था जिसके साथ मुझे किस करना था वो चाइनीस भर-भर के खा के आया था।

उसके मुंह से लहसुन, सोया सॉस इन सब की स्मेल आ रही थी। विद्या बालन को वो किसिंग सीन करना इतना मुश्किल हो गया था। विद्या बालन ने कहा कि हीरो ने सीन करने से पहले यह तक नहीं सोचा कि मैं मिंट खा लेता हूं या मैं ब्रश कर कर जाता हूं। वह ऐसे के ऐसे किसिंग सीन करने के लिए आ गया था। मेरा तो दम घुट गया था।

विद्या बालन ने जब एक्टर की यह हरकत देखी तो उन्होंने मन ही मन में सोचा कि इस एक्टर की कोई पार्टनर नहीं है। अगर होगी तो उसकी क्या हालत होती होगी।

विद्या बालन ने कहा कि तब वो इंडस्ट्री में नई-नई थी और उनकी हिम्मत नहीं हुई अपने को एक्टर को मिंट या चिंगम देने की या फिर उसे यह कहने की कि ब्रश करके आओ और उसके बाद यह सीन दो। हालांकि विद्या बालन ने उस हीरो का नाम नहीं बताया जिस हीरो ने विद्या बालन को इस अनकंफर्टेबल सिचुएशन में डाला

Leave a Comment