जन्म लेते ही करोड़ों का वारिस बनेगा कैटरीना – विक्की का बेबी।

265 करोड़ के साम्राज्य का मालिक बनेगा बेबी कौशल। प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के बाद तेज हुई जूनियर कौशल के वेलकम की चर्चा। मुंबई या लंदन कहां होगी कौशल परिवार के चिराग की डिलीवरी। प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के बाद तेज हुई कैट विक्की के नेटवर्थ की भी चर्चा। राजा रानी की तरह जिंदगी जीते हैं मम्मी पापा बनने वाले कैट और विक्की।

23 सितंबर के दिन प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट कर बड़े पर्दे की चिकनी चमेली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल ने सभी को सरप्राइज कर दिया था। लंबे वक्त से कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी के कयास इंटरनेट की दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड के गलियारे में सुनने को मिल रहे थे। दावे किए जा रहे थे कि जल्द ही बेबी कौशल आने वाला है और विक्की और कैट मम्मी पापा बनने वाले हैं। प्रेगनेंसी रमर्स तो खूब थे लेकिन सबको इंतजार था ब्यूटी क्वीन कैटरीना की प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट का और बीते कल यानी कि 23 सितंबर को लाखों करोड़ों फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मम्मी पापा बनने वाले विक्की और कैट ने प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट कर सभी को खुश भी कर दिया है।

सेलिब्रिटीज के साथ-साथ फैंस भी पेरेंट्स टू बी कपल पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन अब इसी बीच यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि आखिरकार जूनियर बेटी का वेलकम कहां होगा। वेल राजा रानी की तरह आलीशान जिंदगी जीने वाले कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के पास 265 करोड़ का साम्राज्य है। आलीशान घर, लग्जरी कारें, शोरूम से भी खूबसूरत गैराज और सेवन स्टार होटल जैसा घर। जी हां, तो चलिए जानते हैं आखिरकार कितनी संपत्ति के मालिक हैं आने वाले बीबी कौशल के मम्मी पापा। सबसे पहले आपको बता दें कि छावा एक्टर विक्की कौशल की कुल संपत्ति ₹41 करोड़ है।

तो वहीं मॉम टू कैटरीना नेटवर्थ के मामले में अपने पति से आगे हैं और फिल्मों और ब्यूटी बिजनेस के बेसिस पर कैटरीना 224 करोड़ की नेटवर्थ बना चुकी हैं। तो वहीं बता दें कि विक्की और कैटरीना शादी के बाद से ही जूहू में समंदर किनारे बने 7000 वर्ग फुट के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। आलीशान घर के महीने का किराया 8 से ₹9 लाख भी बताया जाता है। तो वहीं सिक्योरिटी डिपॉजिट 1.75 करोड़ था। अब शादी के बाद से ही किराए के आलीशान घर में रहने वाले पावरफुल कपल विक्की और कैट का आने वाला बच्चा भी क्या किराए के घर में ही आएगा या फिर मॉम टू बी कैटरीना डिलीवरी के लिए अपने मायके यानी कि लंदन जाएंगी। यह सवाल तो इस वक्त सभी के ज़हन में है और सोशल मीडिया पर फैंस पूछते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं कपल की मुंबई में अच्छी खासी संपत्ति भी है। बता दें कि जूहू, बेंड्रा, लोखंडवाला, अंधेरी वेस्ट में भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के नाम कई लग्जरी फ्लैट्स हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कैट और विक्की के किराए के घर का कोना-कोना भी काफी लग्जरी है। लेकिन कपल का गैराज किसी शोरूम से कम नहीं लगता है। राजा रानी की तरह जिंदगी जीने वाले मम्मी पापा बनने वाले कपल के पास छह से सात लग्जरी कारें हैं जिनकी वैल्यू करोड़ों में है। साथ ही कैटरीना का अपने मायके लंदन में भी एक महल जैसा बंगला है जो ओल्ड ब्रिटिश आर्किटेक्चर से बना हुआ है।

लंदन के इस आलीशान घर में मां बनने वाली कैटरीना की फैमिली रहती है। तो अक्सर कैटरीना वेकेशन के लिए लंदन भी जाती रहती हैं। गौर करने वाली बात है कि आने वाले जूनियर कौशल के ननिहाल की कीमत ₹7 करोड़ है। खैर बेबी कौशल के आने से पहले ही कैटरीना और विक्की ने मिलकर लगभग 300 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। अब बस इंतजार है बेबी कैट या फिर बेबी कौशल का। बताते चले कि दावे किए जा रहे हैं कि कैटरीना कैफ अपने प्रेगनेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में है और अक्टूबर में एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे का वेलकम कर सभी को गुड न्यूज़ सुना सकती है।

Leave a Comment