ड्यू डेट के बेहद नजदीक हैं कैटरीना कैफ। कभी भी सुना सकती हैं गुड न्यूज़। पति विक्की ने बच्चे की डिलीवरी पर दिया बड़ा हिंट। कामधाम छोड़ घर पर बैठ गए विक्की कौशल। एक्टर के एक स्टेटमेंट ने कर दिया फैंस को खुश। बस अब कुछ ही वक्त का इंतजार।
कौशल परिवार में जल्द गूंजेगी नन्हे मुन्नी की किलकारियां। बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। पिछले महीने 23 सितंबर को इस कपल ने एक तस्वीर के साथ अपने फैंस को जानकारी दी थी कि उनके घर पर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है। अब विक्की कौशल ने हाल ही में पहली बार अपने पिता बनने की खुशी और आने वाले नए मेहमान के बारे में बात की है।
एक्टर ने पिता बनने को भगवान का आशीर्वाद बताया और कैटरीना की ड्यू डेट को लेकर भी एक बड़ा हिंट दिया। जिससे फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और कपल को खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। जैसा कि सभी जानते हैं विक्की और कैटरीना ने सोशल मीडिया पर प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी।
कैटरीना की प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और अब इंतजार कर रहे हैं कैटरीना की डिलीवरी का। और यह जानने का कि एक्ट्रेस को बेटी होगी या बेटा।
वहीं बता दें डिलीवरी को लेकर विक्की कौशल ने साफ शब्दों में तो कुछ नहीं कहा लेकिन एक बड़ा हिंट जरूर दे दिया है। विक्की कौशल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि स्पेशल टाइम में वह अपनी पत्नी कैटरीना के साथ ही रहने वाले हैं। विक्की पापा बनने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। उनकी बातों से उनकी खुशी साफ झलक रही थी। विक्की ने साथ ही हिंट दे दिया है कि कैटरीना की डिलीवरी जल्द हो सकती है। बता दें हाल ही में एक्टर एक इवेंट में पहुंचे हुए थे।
जहां पर उन्होंने अपनी जिंदगी के नए और एक्साइटिंग चैप्टर के बारे में बात की। पापा बनने के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा मैं बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी ब्लेसिंग्स हैं। बहुत एक्साइटिंग टाइम है। हम बस उसके पास ही हैं। तो फिंगर क्रॉस्ड है। मुझे लग रहा है कि मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं। विक्की के स्टेटमेंट के चलते फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और बातें कर रहे हैं कि लगता है कैटरीना कैफ किसी भी वक्त गुड न्यूज़ सुना सकती हैं और जल्द ही कौशल परिवार में किलकारियां गूंजने वाली हैं। वहीं आपको बता दें विक्की से पहले उनके छोटे भाई और कैटरीना कैफ के देवर सनी कौशल ने भी कौशल बेबी को लेकर खूब खुशी जाहिर की थी।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि खुशखबरी है और सबको बड़ी खुशी है। नर्वस भी हैं सब कि आगे जाकर क्या होगा। तो हम आज उस दिन के आने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ अपनी प्रेगनेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में है। बताया जा रहा है कि कैटरीना की डिलीवरी डेट मिड अक्टूबर से अक्टूबर के आखिर तक ड्यू है।
