टीवी एक्ट्रेस का पति बनेगा हीरो। करोड़पति बिजनेसमैन की होगी बॉलीवुड में एंट्री। एक्ट्रेस बेबी के बाद बॉलीवुड डेब्यू के लिए पति है तैयार। प्राउड वाइफ ने स्पेशल पोस्ट के जरिए पति का बढ़ाया हौसला। प्यार लुटाते हुए तारीफों में बांधे पुल। तो यहां हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे की अर्चना और फैक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की के बारे में।
छोटे पर्दे के लड़ाकू विमान कपल अंकिता और विक्की आए दिन एक दूसरे के साथ खट्टी मीठी नोकझोक करते रहते हैं। तो जमकर एक दूसरे पर प्यार भी लुटाते हैं। रियलिटी शोज़ से लेकर डेली ब्लॉग्स तक अंकिता और विक्की लड़ते और प्यार लुटाते भी नजर आते हैं। लेकिन अब अंकिता के बाद उनके पति विक्की जैन भी बड़े पर्दे पर डेब्यू के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। और मिस्टर जैन अपने पहले एक्टिंग डेब्यू को लेकर खूब लाइमलाइट में भी बने हुए हैं। जी हां,
सबसे पहले आपको बता दें कि विक्की जैन बड़े पर्दे के सुपरस्टार इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक से अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। और बिजनेसमैन विक्की की एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की सबसे ज्यादा खुशी अंकिता लोखंडे को है। पति की अचीवमेंट्स पर प्राउड फील करती हुई अंकिता लोखंडे ने अब दिल खोलकर अपने पति पर प्यार लुटाया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा मुझे तुम पर गर्व है विक्की। तुम्हारा हर कदम और हर सफलता मुझे बहुत खुशी देती है। हक फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में तुम्हारी मेहनत और लगन साफ दिखती है। इसके अलावा आगे पोस्ट में अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए अंकिता लोखंडे ने फिल्म की पूरी टीम को भी बेस्ट विशेस दी।
अब अंकिता के इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भर-भर कर अंकिता के टैलेंटेड पति पर प्यार लुटा रहे हैं और विक्की को नई जर्नी के लिए बधाइयां देते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद बहुत से यूज़र्स बिजनेसमैन विक्की के चमचमाते लक के लिए भी उन्हें बेस्ट विशेस दे रहे हैं। क्योंकि यामी गौतम और इमरान हाशमी जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करना वाकई में विक्की के लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है। खैर अब सिर्फ अंकिता ही नहीं विक्की के भी लाखों फैंस बिजनेसमैन को एक्टिंग करता देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म हक 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बस बना हुआ है। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में विक्की जैन के साथ अपने ही घर में एक बड़ा हादसा हुआ था।
जिसमें अंकिता के पति को लहूलुहान हालात में अस्पताल में भर्ती भी करवाना पड़ा था और विक्की के हाथ में गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद उनके हाथ की सर्जरी हुई और 25 टांके के बाद जैसे तैसे विक्की के हाथ को डॉक्टर्स ने ठीक भी किया। फिलहाल अपनी इंजरी से विक्की रिकवर कर रहे हैं और अपने बड़े पर्दे पर डेब्यू को लेकर काफी चर्चाओं में भी बने हुए हैं।