जवान बहन की निधन से सदमेधे परमीत। पल-पल सताने लगी थी बहन की याद। निधन के बाद हो गए थे चिड़चिड़े। नहीं रहने लगी थी किसी भी और रिश्ते की फिक्र। बहन के लिए दांव पर लगाया पतिप का रिश्ता। टूटने की कगार पर आ गई थी परमीत और अर्चना पून सिंह की शादी। जैसा कि सभी जानते हैं कि पिछले लंबे वक्त से अर्चना पुरन सिंह और परमीत शेठी की शादी चर्चाओं में बनी हुई है। यहां तक कि ये खबरें सामने आने लगी थी कि कपिल की 34 साल की शादी में दरार आ गई है।
हालांकि दोनों ने ही इन अफवाहों को झूठा बताया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में एक ऐसा वक्त आ गया था जब कपल का रिश्ता खतरे में पड़ गया था। उस वक्त बात इतनी बढ़ गई थी कि किसी को भी सुझाव नहीं आ रहा था कि किस तरह उनकी शादी को बचाया जा सकता है। अर्चना और परमीत के रिश्ते में आई खटास की वजह कोई और नहीं बल्कि एक्टर की दिवंगत बहन थी।
जी हां, जवान बहन की मौत से परमीत को गहरा सदमा लगा था। बहन के निधन के बाद से ही एक्टर घर में और परिवार के सदस्यों के साथ चिड़चिड़े रहने लगे थे। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद अपने बेटे के ब्लॉग के दौरान किया था। परमीत ने बताया कि किस तरह उनके लिए वो वक्त कितना मुश्किल था और इस मुश्किल दौर से उभरने में उन्हें काफी वक्त भी लगा था। परमीत ने बताया कि आज वह अपनी बहन को याद कर इमोशनल हो जाते हैं। परमीत ने आगे बताया कि कैसे ध्यान ने उन्हें कठिन समय से निपटने में काफी मदद की जब दोनों के बीच काफी किचकिच होती थी।
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा मैंने आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स किया था। अर्चना ने मुझे इसके लिए मजबूर किया। हम पति-पत्नी के रूप में बहुत तनावपूर्ण समय से गुजर रहे थे और हमारे बीच खूब झगड़ा हो रहा था। कोर्स के बाद मेरे अंदर की सारी बातें बाहर आ गई और पहली बार मैं अपनी बहन के लिए जोर से रोया जिसकी पहले मृत्यु हो गई थी। मैं जी भर के रोया। मैं उस दौरान बहुत डाइटिंग करता था। लेकिन ध्यान के दौरान मैंने खुद को गिष्ट भोजन खाते हुए कल्पना की। बता दें बेहद ही कम लोग इस बारे में जानते हैं कि अर्चना और परमीत ने 30 जून 1992 को अपने घर की छत पर ही एक सीक्रेट वेडिंग की थी। इसके पीछे की वजह यह थी कि परमीत सेठी अर्चना से छोटे हैं। जिस वजह से दोनों के परिवार वालों ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी।
शादी से पहले भी कई साल तक अर्चना और परमीत लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे। इसके बाद दोनों ने घर से भागकर एक मंदिर में साथ फेरे लिए थे। लेकिन वक्त के साथ-साथ परिवार वालों ने शादी को अपनी रजामंदी दे दी थी। हालांकि परिवार के अलावा भी शादी में कई मुश्किलें थी। कपल ने अपने करियर के डर से कई सालों तक अपनी शादी को छिपा कर रखा था।
लेकिन जब मीडिया और कैमरों की नजर से ज्यादा वक्त तक नहीं बच पाए तो कपल ने अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया था। अब अर्चना और परमी दो बेटों के पेरेंट्स हैं और अपनी लाइफ हंसीखुशी गुजार रहे हैं। फिलहाल उनके दोनों ही बेटे फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए खूब स्ट्रगल कर रहे हैं।