पंकज ओसवाल की बेटी वसुंधरा ओसवा को युगांडा में क्यों कैद किया गया है?..

भारतीय मूल की वसुंधरा ओसवाल को युगांडा में जबरन हिरासत में लिया गया है दावा किया जा रहा है कि वसुंधरा को गैर कानूनी तरीके से पकड़ा गया है उससे फोन भी छीन लिया गया और कई घंटों तक जूतों से भरे बदबूदार कमरे में बैठने के लिए मजबूर किया गया उन्हें इस दौरान तनिक अटैक भी आ लेकिन उन्हें मेडिकल सुविधा नहीं दी गई वसुंधरा ओसवाल को क्यों पकड़ा गया और इससे भारत पर क्या असर पड़ेगा.

यह समझने से पहले यह जानना होगा कि वसुंधरा ओसवाल हैं कौन वसुंधरा ओसवाल भारतीय मूल के स्विस बिजनेसमैन पंकज ओसवाल की बेटी है उनका जन्म 1999 में हुआ उन्होंने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और स्विटजरलैंड में पढ़ाई की है वसुंधरा ने स्विस यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है पिछले 3 साल में उन्होंने युगांडा में अपने ता का बिजनेस का काफी विस्तार किया है लेकिन अब वह पुलिस की गिरफ्त में है.

वसुंधरा ओसवाल के परिजनों ने संयुक्त राष्ट्र में अपील की है परिजनों का कहना है कि उन्हें गैर कानूनी तरीके से पकड़ा गया है यही नहीं वसुंधरा के साथ उनके कुछ सहयोगियों और कंपनी की वकील रीता नगा बीरे को भी हिरासत में लिया गया है पंकज ओसवाल ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी वसुंधरा ओसवाल को कॉरपोरेट और राजनीतिक हेरफेर का हवाला देते हुए 1 अक्टूबर को बिना किसी मुकदमे के गैर कानूनी रूप से हिरासत में लिया गया है.

वहीं वसुंधरा के भाई ने युगांडा सरकार को एक लेटर लिखा है इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया है इसमें वसुंधरा के भाई ने कहा है कि यह सब एक 68 साल के व्यक्ति की कॉरपोरेट ईर्षा के कारण हुआ है यह व्यक्ति बर्दाश्त नहीं कर सका कि 26 साल की लड़की ती साल में इतनी कामयाब कैसे हो गई वह चाहता है कि उसका फेम कमम हो इसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े.

वसुंधरा के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सप्ताह पहले अपलोड पोस्ट में दावा किया गया है कि उन्हें 90 घंटे से अधिक समय तक जूतों से भरे कमरे में बैठने के लिए मजबूर किया गया वहीं दूसरी ओर युगांडा की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वसुंधरा ओसवाल एक शेफ के किडनैपिंग और उसकी हत्या के मामले से जुड़ी हो सकती हैं इसके अलावा अन्य लोगों ने धोखाधड़ी के मामले में भी उनकी कथित संलिप्त की ओर इशारा किया है.

जो खास तौर से क्रिप्टो करेंसी स्कीम से जुड़ी है सबसे बड़ी बाद वसुंधरा ओसवाल को 1 अक्टूबर को कैद किया गया था यानी अब पूरे प्रकरण को करीब 20 दिन बीत चुके हैं केस से तर अगर वसुंधरा के बारे में बात करें तो वसुंधरा तेजी से उ भरती बिजनेस लीजेंड है फिलहाल वसुंधरा ओसवाल ग्रुप ग्लोबल की ही एक कंपनी प्रो इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक प्रो इंडस्ट्रीज अफ्रीका की प्रमुख अत्याधुनिक एथेनॉल प्रोडक्शन फर्म है खास बात यह है कि वसुंधरा ने अपनी ग्रेजुएशन के दौरान ही इसकी स्थापना की थी इसके अलावा वसुंधरा को साल 2023 में ग्लोबल यूथ आइकन अवार्ड जैसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

अब यह केस लगातार चर्चा में आता जा रहा है यूएनओ में आवाज उठाने के बाद अंतरराष्ट्रीय शक्तियां इस केस को लेकर क्या रुख रखती हैं यह देखने वाली बात होगी खैर इस वीडियो पर आपकी क्या राय है यह वीडियो आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा.

Leave a Comment