पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक समय पर एडिक्ट हुआ करते थे किसी तरह उन्होंने की लत से छुटकारा पाया जैसे ही वो इस व्यसन से दूर होकर जिंदगी की तरफ लौटे शाहरुख खान ने उन्हें अपनी आईपीएल टीम यानी कि कोलकाता नाइट राइडर्स में बोलिंग कोच अपॉइंट कर लिया यह ऑफर भी उन्हें शाहरुख ने ही दिया था।
एक इंटरव्यू में वसीम ने उस दौर के कई किस्से सुनाए वसीम ने बताया कि उनके कहने पर शाहरुख ने चंद मिनटों में केकेआर टीम के लिए प्राइवेट प्लेन का बंदोबस्त कर लिया था वसीम अकरम ने वी स्पोर्ट्स नाम के एक चैनल को इंटरव्यू दिया था उनका सालों पुराना यह इंटरव्यू इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें वसीम ने शाहरुख के जिक्र पर यह कहा मेरे ख्याल में यह बात है 2012 आईपीएल सीजन की हमारा नॉक आउट मैच कोलकाता में था और मुझे याद आ रहा है कि हम किसी और जगह पर ले ओवर करते हुए जाने वाले थे।
शाहरुख खान भी वहीं थे मैंने कहा खान साहब एक रिक्वेस्ट है लड़के बड़े थक जाएंगे हम कल पहुंचेंगे परसों मैच है तो अगर एक प्राइवेट प्लेन बस मेरा इतना कहना हुआ और शाहरुख बोले थक जाएंगे लड़के कोई प्रॉब्लम नहीं अगले 1 घंटे में टीम के लिए पूरा बोइंग जहाज खड़ा था शाहरुख की आईपीएल टीम में काम मिलना वसीम अकरम के लिए कितना मानीखेज साबित हुआ यह उन्होंने अपनी आत्मकथा में बताया वसीम ने लिखा फिल्मों में रिहैब की छवि बड़ी उदार और प्रभावदार दिखाई जाती रही है मगर लाहौर में बना यह रिहब क्रूर था एक खाली वीरान सी इमारत जिसमें कुल पांच से हैं एक मीटिंग रूम है और एक किचन है एक बार जो मैं वहां से बाहर निकला मैंने खुद को शांत रखने को फोकस्ड रखने की पूरी कोशिश की शाहरुख खान ने मुझे कोलकाता नाइट राइडर्स का बोलिंग कोच बनने का आकर्षक ऑफर दिया मेरा पहला सीनियर कोचिंग रोल अब हाल ही में वसीम ने स्पोर्ट्स कीड़ा नाम के चैनल को इंटरव्यू दिया इसमें उन्होंने बताया कि शाहरुख खान केकेआर की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर बहुत खुश हुए थे इतने खुश कि वह पवेलियन की बालकनी से कूदने वाले थे।
वसीम कहते हैं मुझे बिल्कुल याद है मुझे डर था कि कहीं यह छलांग ही ना मार दें ऊपर से जहां तक मैं शाहरुख को जानता हूं वो इतने एक्साइटेड हो गए थे वो इतने खुश थे क्योंकि यह उनकी पहली ट्रॉफी थी वो कब से सपने देख रहे थे कि इसे कैसे हम जीते वो जूही चावला जी मेहता साहब सारे ओनर्स सब लोग बहुत खुश थे इनके दिल बहुत बड़े हैं और बड़े प्यार से रखते हैं टीम को इसी इंटरव्यू में वसीम ने यह भी बताया कि ट्रॉफी जीतने पर टीम को जो रकम मिली उसे पूरी टीम में बराबर बांटा गया वो इस बारे में बात करते हुए कहते हैं यह भी एक बड़ा जबरदस्त डिसीजन था कि अगर आपका स्टेटस का बंदा है या फिर जो आपका किट बैग मैन है उसे भी उतने ही पैसे मिलेंगे जितने कि गौतम को वसीम ने गौतम गंभीर का जिक्र इसलिए किया क्योंकि तब गंभीर ही केकेआर के कैप्टन थे।
खैर अगर शाहरुख खान की बात करें तो वो इन दिनों दो वजहों से चर्चा में है अव्वल तो वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म किंग की शूटिंग शुरू करने वाले हैं जिसे पठान वाले सिद्धार्थ आने डायरेक्ट करेंगे इसके अलावा खबरें हैं कि शाहरुख खान इस साल होने वाले मेटगाला में भी हिस्सा लेने जा रहे हैं वो सब सांची के डिजाइन किए हुए कपड़ों में रेड कारपेट पर वॉक करेंगे।