ट्रॉलर्स को वरुण ने दिया तगड़ा जवाब।

बॉर्डर 2 को लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड है। लेकिन घर कब आओगे? यह गाना जैसे ही रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया। इसलिए नहीं कि लोगों को पुराने बॉर्डर का गाना याद आ गया।

बल्कि इस वजह से कि वरुण धवन जिस तरह के एक्सप्रेशंस दे रहे हैं उसका मजाक बन रहा है और सोशल मीडिया पर कह रहे हैं लोग कि अगर बॉर्डर 2 किसी की वजह से फ्लॉप होगी तो वह वरुण धवन ही होंगे।

कई सारी रील्स वरुण धवन के एक्सप्रेशन को लेकर बनाई गई। लोगों ने टेढ़े-टेढ़े मुंह करके घर कब आओगे गाना गाकर इस गाने को ट्रेंड करवा दिया। वरुण धवन ने अब अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग के दौरान एक यूजर ने जब वरुण धवन से पूछा आप उनसे कुछ कहेंगे तो इस पर जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा कि उसी सवाल की वजह से यह गाना हिट हो गया है। आप भी एंजॉय करिए। सब एंजॉय कर रहे हैं। कुछ इस तरह से वरुण धवन ने इस यूजर को जवाब दिया है। यानी कि वरुण धवन को पता है कि सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हो रही है। लेकिन उन्हें यह भी पता है कि चाहे आप पॉजिटिवली ट्रेंड हो या नेगेटिवली ट्रेंड हो। लाइमलाइट तो आपको और आपके गाने को ही मिल रही है।

वरुण धवन इस ट्रोलिंग से मिल रही पॉपुलैरिटीज से खुश हैं। आपको बता दें कि बॉर्डर टू जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने बनाया है। सनी देओल इस फिल्म में लीड एक्टर हैं। अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसान जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

और इस फिल्म को लेकर आंका जा रहा है कि इस साल की सबसे बड़ी हिट ये फिल्म हो सकती है क्योंकि बॉर्डर बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर थी और उसी के तर्ज पर अब बॉर्डर टू बनाई जा रही है। तो लोगों के इमोशंस इस फिल्म से जुड़े हैं और ऐसे में इस फिल्म का हिट होना तय

Leave a Comment