वरुण धवन की वजह से फ्लॉप होगी बॉर्डर 2?

बॉर्डर 2 फिल्म सबसे बड़ी अपॉर्चुनिटी है वरुण धवन के लिए। ऐसा लोग तब तक कह रहे थे जब तक बॉर्डर 2 के विजुअल्स सामने नहीं आए थे। लेकिन जैसे ही बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज हुआ और जैसे ही संदेश से आते हैं गाना रिलीज हुआ उसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि बॉर्डर 2 की अगर सबसे बड़ी कमजोरी कोई है तो वो है वरुण धवन। और यह फिल्म डूबेगी तो सिर्फ और सिर्फ वरुण की ओवर एक्टिंग की वजह से। एक्चुअली संदेश से आते हैं। इस गाने का एक सीन वायरल हो रहा है जो वरुण धवन पर पिक्चराइज है। और वरुण धवन इस गाने के दौरान जैसा एक्सप्रेशन देते हैं।

उसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इतने मीम्स बना दिए और यह कहना शुरू कर दिया कि बॉर्डर 2 जिससे इतने लोगों के इमोशंस जुड़े हैं वो फिल्म अगर फ्लॉप होती है तो उसके लिए सिर्फ और सिर्फ वरुण धवन ही जिम्मेदार हैं। हम समझ सकते हैं कि इस वक्त वरुण धवन के लिए कितना टफ टाइम है। एक तो इतने समय बाद उन्हें इतनी बड़ी अपॉर्चुनिटी मिली है और जैसे ही फिल्म का टीजर आया है वैसे ही वरुण धवन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई है।

खैर पब्लिक अपनी जगह है। पब्लिक अपनी राय रखने का हक रखती है। कई लोग यह सिर्फ ट्रोलिंग के लिए करते हैं। तो कई लोग खुद की रील्स वायरल करने के लिए इस तरह की चीजें करते हैं। बट बात करें वरुण धवन की तो बॉर्डर 2 वाकई में उनके लिए एक बहुत ही अहम फिल्म है। क्योंकि इससे पहले वरुण धवन की कई फिल्में जो है बुरी तरह पिटी है। फिर चाहे सनी संस्कारी हो या फिर बेबी जॉन हो इन सीरीज को इन फिल्मों को किसी ने नहीं पसंद किया।

किसी ने नहीं देखा। वरुण धवन आते हैं जब कॉमेडी करते हैं तो वह गोविंदा से कंपेयर हो जाते हैं और जब नॉर्मल एक्टिंग करते हैं तो लोग कहते हैं ओवर एक्टिंग कर रहे हैं। एक्टिंग के मामले में वरुण धवन का बैलेंस ऑडियंस के साथ अभी तक सही नहीं बन पाया है। और वरुण धवन अब इंडस्ट्री में इतने नए एक्टर भी नहीं रहे हैं कि बार-बार ऑडियंस उन्हें चांस दे। ठीक है? है जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर या फिर हमटी शर्मा की दुल्हनिया यह फिल्में आई थी तब ऑडियंस ने उन्हें पसंद किया। उनकी ओवर एक्टिंग को भी झेला और उनकी जो फिल्में चलने लायक नहीं थी उन्होंने भी ठीक-ठाक बिजनेस किया। लेकिन जब आप 10 साल से ज्यादा इंडस्ट्री में बिता देते हो तो फिर उसके बाद ऑडियंस आपसे डिमांड करती है कि अब तो कुछ इंपैक्टफुल परफॉर्मेंस दो जिससे तुम्हारे ऊपर से जो का टैग है वो हट जाए और लोग कहे कि वाकई में है लेकिन टैलेंटेड भी बहुत है।

जहां हमने देखा कि पिछले कुछ समय में आहान पांडे जो आते हैं फिल्म फैमिली से लेकिन उन्होंने सयारा में जिस तरीके की सीरियस परफॉर्मेंस दी लोगों ने उस परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया है। वहीं 21 में अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस को भी पसंद किया जा रहा है। तो, यह एक्टर्स भी नए हैं। एक-एक दो-दो फिल्म ओल्ड है और उसके बावजूद यह इतनी इंपैक्टफुल परफॉर्मेंस दे सकते हैं तो फिर वरुण धवन से यह सब क्यों नहीं हो पा रहा है? क्यों वरुण जब भी एक्टिंग करने की कोशिश करते हैं तो वह ट्रोल हो जाते

Leave a Comment