इतना बदल गई है ‘उतरन’ की तपस्या- इच्छा ,कभी क्यूटनेस पर फिदा थे फैंस,एक्टिंग से दूर कर रहीं है ये काम!

इतना बदल गई है उतरन की मासूम इच्छा तपस्या कभी क्यूटनेस से जीता था फैंस का दिल एक्टिंग से दूर स्पर्श और इशिता कर रही है यह काम कम उम्र में रोशन किया माता-पिता का नाम खूबसूरती पर टिकी रह गई है फैंस की निगाहें टीवी सीरियल उतरन ने लोगों के दिलों को खूब छुआ और सबसे यह लंबा समय तक चलने वाले शोज़ की लिस्ट में भी शुमार है सीरियल के हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में आज भी अपनी पहचान बनाई हुई है लेकिन क्या आपको टीवी की नन्ही तपस्या और इच्छा याद है जी हां वही नन्ही इच्छा और तपस्या जिन्होंने अपनी मासूमियत और एक्टिंग से जमकर सुर्खियां बटोरी और दर्शकों का प्यार पाया दोनों की मासूमियत के लोग कायल हो गए थे .

इच्छा एक नौकरानी की बेटी थी जबकि तपस्या अमीर घर की इकलौती वारिस थी शुरू में दोनों में गहरी दोस्ती दिखाई गई लेकिन जैसे-जैसे वो बड़ी होती है समाज और पारिवारिक भेदभाव की वजह से उनके रिश्ते में खटास आ जाती है शो के दौरान इच्छा का किरदार लोगों को उसकी मासूमियत और सादगी के चलते बेहद पसंद आया था वहीं तपस्या की शरारत और नटखट अंदाज भी खूब सराहा गया इन दोनों चाइना आर्टिस्ट ने ना केवल शो को सफल बनाया बल्कि फैंस के दिलों में भी जगह बना ली आपको बता दें कि नन्ही इच्छा यानी कि स्पर्श खान चंदानी अब 22 साल की हो गई हैं वहीं छोटी तपस्या यानी कि इशिता पांचाल अब 24 साल की हो चुकी हैं और दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आती हैं दोनों ही अब एक्टिंग से दूर अपना करियर बनाने में और सेटल होने में लगी हुई हैं .

छोटी तपस्या का किरदार निभाने वाली इशिता पांचाल अब 24 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने भी एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है इशिता की उन्हीं मोटी-मोटी और कजरारी आंखें आज भी लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं खबरों के मुताबिक बता दें कि इशिता ने अपने माता-पिता की तरह मेडिकल फील्ड को चुना और अब वो एमबीबीएस पूरी कर चुकी हैं.

एक्ट्रेस लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं और उन्हें आखिरी बार टीवी पर 2011 में सीआईडी में देखा गया था इसके अलावा भी कई फिल्मों में भी वह बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुकी हैं उसमें एक विवाह ऐसा भी भूत एंड फ्रेंड्स और रामा द सेवियर जैसी फिल्में शामिल है बता दें कि इशिता ने पब्लिक अपीयरेंस से भी दूरी बना ली है और एक पूरी तरह प्राइवेट लाइफ जी रही हैं यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी वह बेहद ही कम एक्टिव रहती हैं वहीं अब बात करें इच्छा का किरदार निभाने वाली स्पर्श खान चंदानी की तो एक्ट्रेस अब 22 साल की हो गई हैं .

उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर अपने करियर को एक नई दिशा दे दी है स्पर्श अब लॉ की पढ़ाई कर रही है और अपने पिता जो कि पेशे से वकील हैं के नक्शे कदम पर चल रही हैं शो के बाद वो कुछ और टीवी प्रोजेक्ट्स और विक्रम बेताल जैसे माइथोलॉजिकल सीरियल्स में नजर आई लेकिन उसके बाद उन्होंने पूरी तरह से पढ़ाई पर फोकस कर लिया भले ही एक्ट्रेस का लुक अब बदल गया है लेकिन उनके चेहरे पर वही मासूमियत और सादगी आज भी मौजूद है.

Leave a Comment