काम करते-करते मरूं उषा नाटकर्णी को खाए जा रहा अकेलापन। बुढ़ापे में ना पति, ना भाई, ना बेटे का सहारा। 40 साल से अकेले जी रही जिंदगी। मौत की बात कर किए बड़े-बड़े खुलासे। पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस की कहानी सुन नहीं रुक रहे फैंस के आंसू। पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस उषा नाटक ने जिन्हें उषा ताई कहकर भी पुकारा जाता है। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। हैरान होने से ज्यादा उनके लिए परेशान है।
एक्ट्रेस 79 साल की हैं और अपने मुंबई के घर में वह 40 साल से अकेले रह रही हैं। और अब उन्होंने कह दिया है कि वह काम करते-करते मर जाना चाहती हैं।
जी हां, अब आप सोच रहे होंगे क्या उनके बच्चे नहीं हैं? उनका परिवार कहां है? तो बता दें उनका बेटा भी है और परिवार भी है लेकिन कोई भी उनके साथ नहीं रहता है। 40 साल 40 साल से उषा ताई अकेले रह रही हैं। आखिर वजह क्या है? सब कुछ आपको विस्तार से बताते हैं।
टीवी और फिल्मों के दिग्गज एक्ट्रेस उषा नाटकनी जिन्हें आपने बीते दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में भी देखा होगा। हिंदी के साथ-साथ उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उनका चेहरा घर-घर में मशहूर है। लोग अपने परिवार के साथ बैठकर उषा ताई के शोज़ देखा करते हैं। उन्हीं उषा ताई ने अब खुलासा किया है कि वह मुंबई में उम्र के इस पड़ाव पर भी अकेले रहती हैं। जिनके शोज़ फैंस परिवार के साथ मिलजुलकर देखते हैं। वहीं एक्ट्रेस एक परिवार को दिन रात तरसती रहती हैं। लेकिन अब वह कहती हैं, उन्होंने अकेले जीना और रहना सीख लिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उषा नाटकर्णी ने अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वह 40 साल से अकेले रह रही हैं। जब शुरू में अकेले रहना शुरू किया था उन्होंने तब उन्हें डर लगता था लेकिन अब आदत हो गई है।
बता दें मराठी फिल्म सिंहासन से डेब्यू करने वाली उषा ताई का जन्म आजादी से पहले 1946 में मुंबई में ही हुआ था। वो 79 साल की हो गई हैं। वहीं उषा नाटकर्णी बताती हैं वह 40 साल से अकेले रह रही हैं। जब से बेटे की शादी हुई है तब से। वहीं अपने डेली रूटीन के बारे में वो कहती हैं अकेले रहती हूं। सवेरे उठकर नाश्ता बनाती हूं। खाना पकाती हूं। नहाने के बाद भगवान की पूजा करती हूं। बाद में खाना खा लेती हूं और फेसबुक देखती हूं। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि उनका बेटा उनके साथ क्यों नहीं रहता? तब उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ एक्ट्रेस के छोटे भाई के घर में शिफ्ट हो गए क्योंकि घर में जगह कम पड़ गई थी और उनके भाई के पास बड़ा घर था जिसके चलते बेटा अपने परिवार अपनी बेटी के साथ अपने मामा के यहां रहने लगा। बता दें उषा ताई ने यह भी बताया कि वो भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा।
वहीं उषा ताई ने बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि उनके बेटे की परवरिश में उनके भाई और उनके माता-पिता ने बहुत मदद की। जब उनसे पूछा गया कि इस उम्र में अकेले जीना कैसा लगता है? है तो उन्होंने कहा शुरू-शुर में डर लगता था अब आदत हो गई पहले यह बिल्डिंग में अकेले रहने आई मैं तो बहुत डरती थी रात को देर से आती थी वॉचमैन को बोलती थी कि दादा मेरे साथ ऊपर आओ ना पर अभी आदत हो गई अभी नहीं डरती उषा नाटकर्णी ने 1986 में मुसाफिर फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद वो आर राजकुमार और रुस्तम जैसी फिल्मों में नजर आई थी। लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी टीवी शो पवित्र रिश्ता से मिली।
