वैसे तो उर्वशी रुटला की कई बातों पर ऐसा पहले भी कहा जा चुका है कि वो बहुत ज्यादा एग्जागेट करके चीजें बताती है और बहुत ज्यादा फेंकती है लेकिन इस बार उर्वशी रुटला ने कुछ ऐसी बात कह दी है जिस पर बवाल खड़ा हो गया है और अब लोग कह रहे हैं कि इतना झूठ बोलने के लिए तो उर्वशी को माफी मांगनी चाहिए हाल ही में एक पॉडकास्ट में उर्वशी रटेला ने जाकर दावा किया कि बद्रीनाथ टेंपल के पास एक मंदिर है जो उनका है और उस टेंपल को उर्वशी के ओनर में ही बनाया गया है जब उर्वशी से पूछा गया कि क्या वहां पर लोग जाते हैं मन्नतें मांगते हैं तो उर्वशी ने कहा मंदिर तो होता ही इसलिए है पूजा करने के लिए तो लोग जाते हैं हां वहां पर है उर्वशी टेंपल है कुछ इस तरह से उर्वशी ने यह बात कंफर्म की.
सोशल मीडिया पर उर्वशी की यह वीडियो भी काफी वायरल हुई और उर्वशी की इस बात को सुनकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया लेकिन अब वो लोग भड़क गए हैं उर्वशी रुटला पर जो उस गांव में रहते हैं जहां पर यह उर्वशी टेंपल है क्योंकि उन लोगों को पता है कि इस टेंपल की हिस्ट्री क्या है यह टेंपल सती माता पर बना हुआ है और सालों से लोग यहां पर भक्ति के लिए आते हैं यहां पर कुछ स्पेशल ओकेशंस है जब काफी गांव वाले आकर पूजा भी करते हैं और मेला भी लगता है उर्वशी रोटेटला ने जब इस उर्वशी टेंपल को अपने नाम का बताया तो उस गांव के लोग काफी भड़क गए हैं उन्होंने कहा है कि उर्वशी ने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
यह मंदिर उस पर नहीं बना है यह उर्वशी देवी पर बना है जो माता सती के शक्ति पीठों के तहत आता है और सालों से इस मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है उर्वशी रोटेटला का दूर-दूर तक इस मंदिर से कोई लेना देना नहीं है और अगर वह इस तरह की बात करती है और उसने की है तो अब उसे माफी मांगनी चाहिए उसने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है इनफैक्ट उर्वशी ने सेम पॉडकास्ट में यह भी इच्छा जताई कि साउथ में भी लोग काफी पसंद करते हैं उन्हें.