51 की उम्र में इन गंभीर समस्याओं से जूझ रही हैं ट्विंकल खन्ना। लोगों की पहचान भूल रही हैं। किताबों के नाम भी नहीं रहते याद। बिना एक्सरसाइज किए आने लगता है पसीना। सातवें आसमान पर रहता है अक्षय की बीवी का गुस्सा। बिना बात स्टाफ परिवार पर निकाल देती हैं भड़ास।
फैंस को सताई एक्ट्रेस की चिंता। बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अपनी कोई भी बात या राय रखने में कभी पीछे नहीं रहती। ट्विंकल ने हाल ही में अपने ब्लॉग में महिलाओं के हार्मोनल चेंजेस को एक अलग अंदाज में बयां किया है। उन्होंने पुरुषों के हार्मोन से तुलना करते हुए कहा है कि उन्हें जलन होती है।
उन्होंने बताया कि वह खुद बहुत सी समस्याओं से जूझ रही हैं जिसके चलते उनकी याददाश्त कमजोर हो रही है। बिना बात पसीने आने लगते हैं। यह सब सुनने के बाद ट्विंकल के फैंस उनकी चिंता में घिर गए हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि अचानक एक्ट्रेस को क्या हुआ जिसके चलते वह इतना परेशान है तो पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें ट्विंकल खन्ना 51 साल की हो गई हैं।
जिसके चलते वो के दौर से गुजर रही हैं। के दौरान एक महिला के हॉर्मोंस में बहुत बदलाव आते हैं। नींद ना आना, मूड स्विंग्स होना, बिना बात पसीना आना उनके पीरियड्स तक रुक जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्सर 45 से 55 साल की उम्र में होता है। बता दें अपनी नई कॉलम में ट्विंकल ने बताया कैसे का दौर शारीरिक और इमोशनल रूप से थका देता है। उन्होंने लिखा मैं थकी हुई भी हूं और एनर्जेटिक भी।
सतर्क भी हूं और धुंधली भी। कभी गर्मी से बेहाल हूं तो कभी ठंड लगती है। एक्ट्रेस ने को ऐसे चोर की तरह बताया जो शरीर से एनर्जी, नींद और ग्लो सब कुछ छीन लेता है। ट्विंकल कहती हैं, “मैं हमेशा सोचती थी कि 50 साल के होने का मतलब है अपने असली रूप को पाना।”
लेकिन अब तो हॉर्मोंस का कम होना और अपने पढ़ने के चश्मे की तलाश करना है। यह वो समय होना चाहिए था जब बच्चे घर से निकलते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि मेरे हॉर्मोंस ने अपना सामान समेट लिया है और किसी अनजान आइलैंड की ओर निकल पड़े हैं। जबकि मैं खिड़कियों से तारों से जगमगाते आसमान को देख रही हूं।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसे पुरुषों से जलन होती है जिन्हें महिलाओं की तरह हार्मोनल इमंबैलेंस से नहीं जूझना पड़ता। उन्होंने आगे कहा, “मैं लोगों, फिल्मों और किताबों के नाम भूल जाती हूं और अगले दिन वो ऐसे लौट आते हैं जैसे वह रात भर कैंपिंग ट्रिप पर गए हो।
वहीं वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो ट्विंकल खन्ना पिछले कुछ समय से अपने टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के कारण सुर्खियों में है। इस शो को ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ मिलकर होस्ट करती हैं और अलग-अलग सेलिब्रिटीज को गेस्ट के तौर पर बुलाती हैं। इस शो का हर एपिसोड सोशल मीडिया पर खूब बज बनाता है।
