सनी देओल को ‘छोटे पापा’ कहती थीं ट्विंकल खन्ना ,दामाद अक्षय पर उठाया हाथ!

सनी देओल और अक्षय कुमार की बीवी ट्विंकल खन्ना के बीच है गुमनाम रिश्ता। 16 साल बड़े सनी को ट्विंकल कहती थी छोटे पापा। राजेश खन्ना के होते हुए ट्विंकल की शादी में सनी ने निभाया था अहम फ़र्ज़।

तो होने वाले दामाद अक्षय पर सनी ने उठाया था हाथ। धोखेबाज खिलाड़ी को सरेआम था पीटा। जी हां, शॉकिंग है, लेकिन बेहद दिलचस्प किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। यूं तो अक्षय कुमार की बीवी बनकर ट्विंकल खन्ना 24 साल पहले ही फिल्मों में काम करना छोड़ चुकी हैं। बावजूद इसके मिसेज फनी बोनस अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

अपने बिंदास और बेबाक बयानों के लिए मशहूर ट्विंकल ने इस साल ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है। ट्विंकल के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से सुर्खियों में छाए हैं और इन्हीं में से एक है वो किस्सा जब ट्विंकल खुद से 16 साल बड़े सनी देओल को छोटे पापा कह कर बुलाती थी।

जी हां, सनी देओल को छोटे पापा कहकर बुलाती थी अक्षय की बीवी और दोनों के बीच इस रिश्ते की वजह थी ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया। यह तो सभी जानते हैं कि एक दौर था जब शादीशुदा सनी देओल का नाम राजेश खन्ना की बीवी डिंपल कपाड़िया के साथ जुड़ा करता था। कहा जाता है कि जब राजेश खन्ना और डिंपल की शादी बेहद बुरे दौर से गुजर रही थी तब डिंपल कपाड़िया शादीशुदा सनी देओल के करीब आ गई थी।

बताया जाता है कि डिंपल कपाड़िया और सनी की नजदीकियां फिल्म मंजिल मंजिल के सेट पर बढ़ी जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों को लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कान्हा फूंसी होने लगी। तब कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया गया कि पति राजेश खन्ना से अलग रह रही डिंपल की नजदीकियां सनी से इस कदर बढ़ चुकी थी कि उनकी दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी सनी को छोटे पापा कह कर बुलाया करती थी। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि ट्विंकल की शादी के कार्ड सनी देओल ने डिंपल के साथ मिलकर बांटे थे। वो भी तब जब एक बार वो गुस्से में अक्षय कुमार पर हाथ भी उठा चुके थे। [संगीत] इस दिलचस्प किस्से की शुरुआत हुई थी 1998 में रिलीज हुई फिल्म जिद्दी की शूटिंग के दौरान। रवीना टंडन इस फिल्म में सनी देओल के साथ काम कर रही थी।

लेकिन शूटिंग के शुरुआती दिनों में रवीना फिल्म के सेट पर रोती रहती थी। दरअसल उन्हीं दिनों में रवीना टंडन और अक्षय कुमार का ब्रेकअप हुआ था। लगभग 3 साल तक डेटिंग करने के बाद अक्षय ने शिल्पा की खातिर रवीना को धोखा दिया था।

अक्षय के साथ हुआ ब्रेकअप रवीना के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। बताया जाता है कि फिल्म जिद्दी की शूटिंग के दौरान सनी ने रवीना को रोते हुए देखा तो उन्होंने उनसे रोने की वजह जाननी चाही| जिसके बाद रवीना ने रोते-रोते सनी को अपने ब्रेकअप और अक्षय के दिए धोखे के बारे में सब कुछ बता दिया।

रवीना का यह दर्द सुनकर सनी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी गुस्से में अक्षय कुमार के पास गए और उनकी धुनाई कर डाली थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच की इस कोल्ड वॉर का बेहद ड्रामेटिक एंड भी हुआ था। ट्विंकल खन्ना से शादी करने का फैसला कर अक्षय कुमार डिंपल कपाडिया के दामाद बनने वाले थे। जब डिंपल ने ट्विंकल और अक्षय की शादी के कार्ड बांटे थे तब उनके साथ सनी देओल भी मौजूद थे। यानी सनी देओल ने डिंपल के साथ मिलकर अक्षय की शादी का न्योता मेहमानों को दिया था।

Leave a Comment