बिना शादी के पिता बना ये एक्टर, एक्टिंग में फ्लॉप होकर भी करता हैं करोड़ों की कमाई..

करण जौहर से लेकर सुष्मिता सेन तक कई एक्टर आज भी बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार है, जो अपने बच्चों की परवरिश अकेले अपने दम पर कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर की बात कर रहे हैं. जिन्होंने 2016 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया था और अकेले ही अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं. आज एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे है. एक्टर काफी टाइम से पर्दे से दूर हैं. इन दिनों एक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे है. हाल ही में उनकी एक सीरिज रिलीज हुई थी. आइए आपको इस एक्टर के बारे में बताते है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्टर तुषार कपूर की एक्टर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है. बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उस वक्त एक्टर सिर्फ 19 साल के थे. फिल्म में उनकी और करीना कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

एक्टर काफी टाइम से पर्दे से दूर थे. वहीं हाल ही में एक्टर ओटीटी पर नजर आ रहे हैं. एक्टर की वेब सीरीज ‘दस जून की रात’ रिलीज हुई थी, जिसे लेकर वह चर्चा में रहे. एक्टर एकता कपूर के भाई है. एक्टर को अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट मेल एक्टर डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.

एक्टर एक बेटे के सिंगर फादर हैं. उन्होंने 1 जून 2016 को सरोगेसी के जरिए अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा. एक्टर ने इसपर बात करते हुए कहा- ‘मुझे अपना बच्चा चाहिए था. हो सकता है भविष्य में मैं कोई बच्चा गोद लूं. जो लोग शादी कर लेते हैं, उन्हें भी अपना बच्चा चाहिए होता है, फिर मैं क्यों अपना बच्चा नहीं कर सकता? पता नहीं क्यों, अगर आप सिंगल होते हैं और अपना बच्चा चाहते हैं तो आपसे कहा जाता है कि बच्चा अडॉप्ट कर लो. पूरी दुनिया खुद के बच्चे पैदा कर रही है तो हम क्यों नहीं.’

फिल्मों के अलावा एक्टर ब्रांड शूट के जरिए हर महीने करीब 40 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. वहीं एक्टर की सलाना इनकम 5 करोड़ के आस पास होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज करीब 44 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इसके अलावा उनके पास एक नहीं बल्कि कई महंगी गाड़ियां हैं.

Leave a Comment