भारत पर 200 % टैरिफ लगाएंगे ट्रंप ?

अमेरिकी राष्ट्रपति बिगड़ेल बिजनेसमैन की तरह हरकतों पर उतर आए हैं जो देश के बजाय अपने निजी फायदे और अपनी जिद को पूरा करने में लगे हैं। टेरिफ का रथ पर सवार ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर टैक्स का बोझ बढ़ा दिया है। अमेरिकी कोर्ट से लेकर जानकार तक टेरिफ के दंश की गिनतियां गिनवा रहे हैं।

लेकिन जिद्दी ट्रंप मानने वाले कहां है? ट्रंप और उनके चहेते सलाहकारों की फौज टेरिफ की खूबियां गिना रही है। लेकिन उसकी वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था और वहां की जनता पर हो रहे नकारात्मक असरों पर आंखें बंद करके वह बैठा है। अब ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर टेरिफ लगाने की बात कही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आयातित दवाओं पर 200% या उससे टेरिफ अधिक लगाने की बात कर रहे हैं। ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका में ही दवाएं बने। उन्होंने दवा कंपनियों को वापस लौटने के लिए साल भर का समय देने की बात कही है। बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका अगर फार्मा सेक्टर पर 200 या उससे अधिक टेरिफ लगाता है तो उस पर तो असर होगा ही।

भारत भी इसकी चपेट में आ जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आयात दवाओं पर 200% या उससे अधिक टेरिफ लगाने की बात कर रहे हैं। ट्रंप चाहते हैं कि ये दवाएं वहीं पर बने और दावा किया गया है कि साल भर का समय देने की बात उन्होंने कही है। तो देखिए भारत जेरिक दवाओं का सबसे बड़ा निर्यातक है। अमेरिका के टेरिफ के फैसले से उस पर बुरा असर होगा।

अगर अमेरिका दवाओं पर 200% टेरिफ लगाता है तो भारतीय दवा कंपनियों को नुकसान होगा। निर्यात घटेगा, कमाई घटेगी। अगर टेरीफ बढ़ता है तो भारतीय फार्मा इंडस्ट्री के पास अमेरिकी बाजार के लिए दवाओं की कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा। कीमतें बढ़ने से खरीददारी और मांग पर असर होगा। छोटी दवा कंपनियों पर भी भारी दबाव पड़ सकता है। वर्तमान में अमेरिका भारतीय दवा पर कोई इंपोर्ट टेरिफ नहीं लगाता है। टेरिफ के जरिए ट्रंप दवा कंपनियों को वापस अमेरिका बुलाकर वहां प्रोडक्शन करवाना चाहते हैं।

लेकिन इतना आसान नहीं है। ट्रंप के फैसले का उल्टा असर हो सकता है। अमेरिका में दवाओं की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। भारत से भेजी जाने वाली जेरिक दवाएं जो अमेरिका के मेडिकल सेक्टर की जान है वह महंगी हो जाएंगी। सर 25% टेरिफ अमेरिका में दवा की लागत को $51 अरब डॉलर तक बढ़ा सकता है।

Leave a Comment