एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने कार्तिक आर्यन को कहा भिखारी, उड़ाया एक्टर का मज़ाक |

एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी एक टाइम पर कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी की तर्ज पर बन रही एक अनटाइटल्ड फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गई थी। तृप्ति डिमरी को लेकर अनाउंसमेंट भी हो गई थी। लेकिन फिर अचानक से इस फिल्म से तृप्ति को रिप्लेस कर दिया और तृप्ति की जगह श्री लीला को ले लिया और श्री लीला और कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म की शूटिंग की गई।

तृप्ति डिमरी ने तब से अब तक तो कुछ नहीं बोला था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी की टीम की तरफ से एक ऐसी हरकत की गई है जिसे क्लियरली नजर आता है कि तृप्ति डिमरी अब कार्तिक आर्यन को ट्रोल कर रही है। जिस पोस्ट में कार्तिक आर्यन को भिखारी से कंपेयर किया उस पोस्ट पर तृप्ति डिमरी की टीम ने रिएक्ट किया है।

यह बेहद हैरान करने वाली चीज है। आपको पता हो तो इस वक्त सयाना फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है और कार्तिक आर्यन की आशिकी की तर्ज पर जो फिल्म बन रही है वो भी रोमांटिक म्यूजिक फिल्म ही है। इधर बात करें सयारा फिल्म की तो इस फिल्म में अहान पांडे का लुक जबरदस्त लगा है। वो काफी स्ट्रांग लुक और उनका कैरेक्टर काफी स्ट्रांग लगा है। वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की तो अपनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने बड़े-बड़े बाल किए हैं।

दाढ़ी भी बढ़ाई है। यह लुक किसी को समझ ही नहीं आ रहा है और अब अहान पांडे से कार्तिक के लुक को कंपेयर करके लोग कह रहे हैं कि कार्तिक का लुक तो अहान के सामने कुछ भी नहीं है। इनफैक्ट इस पर मीम्स भी बनी है। जिसमें से एक मीम थी कार्तिक आर्यन पूरा टाइम भिखारी लुक लेकर अपनी हाइप बनाता रहा और उधर अहान पांडे ने सयारा से बाजी मार ली। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रिएक्ट किया और इसी पर रिएक्ट किया तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने।

कार्तिक आर्यन को भिखारी कहने वाली इस पोस्ट पर सैम मर्चेंट ने हंसी के इमोजीस डाले हैं जो क्लियरली बताता है कि सैम मर्चेंट कार्तिक आर्यन को ट्रोल कर रहा है और इससे यह भी पता चलता है कि तृप्ति डिमरी को जिस तरह से कार्तिक की फिल्म से आउट किया गया है उस बात से तृप्ति बिल्कुल खुश नहीं है और यही वजह है कि तृप्ति और उनका बॉयफ्रेंड मिलकर अब कार्तिक को ट्रोल कर रहे हैं।

अकॉर्डिंग टू रिपोर्ट्स तृप्ति डिमरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म से इसलिए निकाला गया क्योंकि तृप्ति की जो इमेज है वो एक सेक्सीी एक्ट्रेस की है और कार्तिक की जो फिल्म है उसमें इतनी सेक्सीी इमेज वाली एक्ट्रेस की जरूरत नहीं थी यही वजह है कि तृप्ति को बाद में रिप्लेस किया गया।

Leave a Comment