कौन है टीना रिजवानी जिस पर आया सलमान खान के भांजे का दिल? बिजनेस वुमेन है खान खानदान की होने वाली बहू टीना। ब्यूटी के साथ-साथ शार्प ब्रेन की है परफेक्ट मिसाल। इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारे तक सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री अपनी सीक्रेट इंगेजमेंट को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। नए साल के तीसरे दिन जिंदगी के नए चैप्टर को शुरू करने वाले अयान और उनकी लेडी लव को खूब सारी ब्लेसिंग, आशीर्वाद और प्यार मिलता हुआ नजर आ रहा है।
लेकिन सबका ध्यान खान खानदान की होने वाली बहू टीनारिजवानी ने अपनी तरफ खींच लिया है। मोटी-मोटी आंखें, प्यारा चेहरा आखिरकार कौन है टीना रिजवानी? जिस पर आया सलमान खान के भांजे का दिन। कैसे शुरू हुई टीना आहान की प्रेम कहानी? कितनी पढ़ी लिखी है।
खान खानदान की होने वाली बहू रानी? क्या है टीना का फैमिली बैकग्राउंड स्टेटस? आइए यह सब कुछ आपको इस खास रिपोर्ट में बताते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि टीना रिजवानी मुंबई की ही रहने वाली हैं। साथ ही अयान की मंगेतर बिजनेस मैनेजमेंट और मार्केटिंग की फील्ड से भी जुड़ी हुई है। खास बात यह है कि लव बर्ड्स टीना और अयान साथ ही काम भी करते हैं।
दरअसल साल 2022 में अयान ने ब्लू एडवाइज़री के नाम से एक बिजनेस मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत की थी और टीना भी इसी कंपनी में हेड ऑफ कम्युनिकेशन की पोस्ट पर काम कर रही हैं। साथ ही वह पिछले 10 सालों से इस फील्ड से भी जुड़ी हुई हैं। अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम किया और फिर साल 2024 में वह अयान की कंपनी से जुड़ गई और तब से मिलकर दोनों एक साथ काम कर रहे हैं और जाहिर है काम से शुरू हुई टीना और अहान की दोस्ती अब गहरे प्यार में तब्दील हो गई है और दोनों ने सात जन्मों की शुरुआत का पहलाकदम सगाई के रिश्ते में बंधकर ले लिया है। और सलमान खान के भांजे के साथ सगाई के बंधन में बंदी टीना रिजवानी चारों तरफ छाई भी हुई है और साथ ही हर कोई खान खानदान की होने वाली बहू की खूबसूरती पर भी दिल हारता हुआ नजर आ रहा है।
सीक्रेट सगाई की तस्वीरों में आप टीना की मोटी-मोटी आंखें, प्यारा सा चेहरा और बला की खूबसूरती को साफ-साफ देख सकते हैं। अब बस भाईजान के भांजे की मंगेतर की खूबसूरती के साथ-साथ टैलेंट के चर्चे भी खूब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। और टीना को ब्यूटी विद ब्रीन का टैग देते हुए भीनजर आ रहे हैं। वेल अयान अग्निहोत्री के साथ सगाई की खबरों के चलते सुर्खियों में आई टीना की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी लोग खूब सर्च करते हुए नजर आ रहे हैं।
लेकिन आपको बता दें कि खान खानदान की होने वाली बहू टीना काफी प्राइवेट लाइफ जीती हैं। जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि अलवीरा अग्निहोत्री की होने वाली बहू रानी की Instagram प्रोफाइल तो है लेकिन उस पर सिर्फ आठ ही पोस्ट हैं। साथ [संगीत] ही अकाउंट प्राइवेट भी है। कल अब सीक्रेट सगाई के बाद से सलमान खान के भांजे अयान और उनकी मंगेतर टीना खबरों काहिस्सा बने हुए हैं। साथ ही अब खान खानदान में कब तक अयान और टीना की शादी की शहनाइयां बजेंगी यह जानने के लिए हर एक फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
