टिकटोक को लेकर यंग जनरेशन में कभी क्रेज चला था लेकिन पिछले कही समय से भारत सरकार ने इस ऐप को बैन कर रखा है। आज इसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर फैली थी की टिकटोक को भारत में फिर से मंजूरी मिल गई है, प्रतिबंध हटा दिया गया है।
अब इसी बात को लेकर भारत सरकार ने सफाई दी है। सरकार ने कहा की ये खबर झूठी है, टिकटॉक पर प्रतिबंध जारी है, उसे नही हटाया गया।
बैन हटाने वाली खबर झूठी और भ्रामक है। 2020 में भारत सरकार ने लगाया थी चीनी एप्स पर बैन।
