बिग बॉस में आने वाली तान्या मित्तल के 150 नौकर वाले दावों पर पड़ोसियों ने क्या बताया?

तो तांड्या मित्तल अब अपने आप को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हुए भी नजर आ रही हैं। तो वहीं जब हमारी टीम जानने के लिए पहुंची खासतौर पर ग्वालियर में कि ग्वालियर के लोग तान्या मित्तल को कितना कितना जानते हैं। यह जानने के लिए हमारी टीम वहां पर पहुंची जहां तान्या का घर है। तो आइए जानते हैं कि लोगों का क्या कुछ कहना है। लगातार बिग बॉस के घर में कुछ ना कुछ बात को लेकर विवाद में रहती हैं। आए दिन उनसे झगड़े भी हो रहे हैं और झगड़े भी ऐसे कि वह जो कहती हैं उस पर लोग मजाक उड़ाते हैं।

लेकिन वाकई में क्या तान्या मित्तलजो कहती हैं वैसा है क्योंकि ग्वालियर के रहने वाली हम भी हैं और ग्वालियर में हम भी उनके घर को देखते हैं। उनके आसपास का जो वातावरण इलाका है जहां वो रहती हैं उसके बारे में काफी कुछ हमने भी देखा है। लेकिन जिस तरह की वो बातें करती हैं वैसा कुछ भी दिखता नहीं है। मैं आपसे जानना चाह रहा हूं। आप देखते हैं तान्या के इस शो को बिग बॉस को? जी देखते हैं। तान्या क्या-क्या कहती हैं कुछ उनकी उनके एपिसोड आप देखती हैं?

हां, थोड़ा-थोड़ा देखती हैं। क्या कहती हैं? मतलब बहुत बड़ा-बड़ा बोलती है वो। जैसे कि बहुत सी चीजें ऐसी हैं कि वो बोलती है। हमबहुत सी चीज़। अभी आप लोग स्टूडेंट हैं सारे लोग और पढ़ाई की शुरुआत हो रही है। ऐसे में लगता नहीं कि ज्यादा बड़ी-बड़ी बातें आपका नुकसान करती है। हां बहुत ज्यादा बड़ी-बड़ी बातें बोल जाती है। वो एक टाइम मतलब कुछ ऐसा होता है कि वो कुछ ज्यादा ही बड़ी बातें बोल जाती है। कोई बात उनकी याद है आपको? मतलब यही कि मतलब क्या ही बोल सकते हैं कि वो यहां पे कमी रहती है। मतलब यहां से बाहर जाती रहती है। खाने पीने के लिए भी जो भी है। ये सब चीजें। उन्होंने ये कहा था ना कि मेरे मेरे आसपास 150 बॉडीगार्ड रहते हैं। हां 150और जब उन्हें मिठाई खानी होती है तो ग्वालियर से दिल्ली जाती फ्लाइट पकड़ के दुबई से मिठाई खा के वापस आ जाती बकलावा लगता है हां नहीं शायद ऐसा हो जाएगा नहीं होगा ऐसा तो पर पता नहीं क्यों ऐसा अगर कोई करता है तो फिर क्या कहेंगे इसको खतानी पागलपन पागलपन आपने देखा है शो आपने देखा है।

हां थोड़ा हां क्या देखा है थोड़ा-थोड़ा कुछ वो ज्यादा फेंकते हैं हम तान्या मित्तल कि हम आगरा में चाय पीने जाते हैं कॉफी पीने जाते हैं हां और दिल्ली से दाल खाने के लिए आते हैं। यहां से फ्लाइट पकड़ते हैं। दिल्ली से वो क्या कहते? दाल खा के आ जाते हैं।हम ऐसा कुछ मतलब फेंकते बहुत है। तो मन में गुस्सा आता है कि ऐसा क्यों फेंक रही हो? हां आता है पर थोड़ा-थोड़ा। आप लोग देखते हो? आप लोग क्या देखा आपने? मैंने तो देखा है वो लंबी-लंबी फेंकती हैं। बोलती हैं कि किचन से मेरे को घर से किचन में जाने के लिए लिफ्ट लगी है। ये वो इस चक्कर में देखा है मैंने। घर में ही किचन में जाने के लिए लिफ्ट।

आप भी देखते हो? और बोलती हैं 150 बॉडीगार्ड। मैंने तो उसका नाम पहली बार सुना है बिग बॉस में। नहीं बिग बॉस में काफी अच्छा खेल रही है वो। हां बहुत तगड़ा खेल रही है वो। फेक खेल रही है।अच्छा मैं आपसे ये जानना चाह रहा हूं कि उन्होंने ये कहा था कि उनका जो घर है वो बड़ा राजमहल है। और नौकर चाकर दुनिया भर की चीजें हैं। मैंने उनके घर को देखा राजमहल तो नहीं दिखता। ये जो इतनी सारी बातें करती हैं वो बिग बॉस के घर में क्यों कर रही हैं? कुछ कारण समझ में आता है आपको? क्या है इसके पीछे? लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा फुटेज लेने के लिए वोटिंग जैसे हम अट्रैक्ट करने के लिए हर किसी को बोल सकते हैं हर किसी को अट्रैक्ट देखिए ये स्टूडेंट हैं अभी इनकी पढ़ाई की शुरुआत है।

लेकिन टेलीविजन पर ये जिस तरह से बिग बॉस का शोदेखती हैं उस बिग बॉस के शो में तान्या मित्तल जो भी बातें करती हैं वो इनको पसंद नहीं आती क्योंकि देखिए इतना बढ़ा चढ़ा के किसी भी बात को बोलना और दावे के साथ उस बात पर अड़े रहना इस पर लोगों को आपत्ति हो रही है तो विवाद तान्या का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। जब तक खेलेंगे विवाद चलते रहेंगे। विनोद शर्मा न्यूज़ स्टेट ग्वालियर। तो वहीं जब हमारी टीम ने तान्या के घर के बाहर खड़े लोगों से बात करने की भी कोशिश की। जानने की कोशिश की कि घर के आसपास के लोग क्या कहते हैं। तो आइए आपको सुनाते हैं जायजा लिया हमारे सहयोगी ने।बिग बॉस के कंटेस्टेंट तानिया मित्तल को लेकर लगातार कुछ ना कुछ नई चीजें आए दिन सुनने को मिल रही हैं। फिर चाहे वो बिग बॉस के घर ही क्यों ना हो। कहीं ना कहीं देखिए तानिया मित्तल जिस तरह से अपनी बड़ी-बड़ी बातों का बयान कर रही हैं और बखान कर रही हैं। उसकी चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है। और तानिया के बारे में देखिए जिस तरह से लोग जानते हैं। उसकी एक तस्वीर मैं आपको दिखा दूं। मेरे दाएं तरफ तानिया मित्तल का घर है जिसे वह अक्सर यह कहती हैं कि उनका आलीशान राजमहल है और 150 के करीब उनके सिक्योरिटी गार्ड साथ मेंचलते हैं।

लेकिन यहां तो कोई सिक्योरिटी गार्ड दिखाई नहीं दे रहा। हालांकि उनका अपना एक कारोबार है। एक फैक्ट्री है कपड़ों की जो ग्वालियर शहर के बाहर है। यह जो सिटी सेंटर का इलाका है इसमें देखिए तमाम लोग भी हैं जो यहां से अक्सर निकलते रहते हैं।

लेकिन लोग उस उस परिवार को किस तरह से जानते हैं। हालांकि ज्यादा लोग तो नहीं लेकिन कुछ एक हैं। मैं बात करने की कोशिश करता हूं। भाई साहब मैं आपसे जानना चाह रहा हूं। थोड़ा सा बता दीजिए। आपने कभी यहां 150 सिक्योरिटी गार्ड देखे हैं तानिया के घर के आसपास? पाएंगे आप उनकेवहां बेल बजाइए वो बोलेंगे वो तो बता देंगे नहीं वो तो नहीं बोल रहे हैं वो बोलेंगे बिलकुल आप बेल बजाइए देखिए सीधी सी बात है कि अगर कोई बोलना भी चाहे तो नहीं बोलना चाहता क्योंकि तानिया के घर के आसपास का जो माहौल है

वो ज्यादातर आम रास्ता का है या कोई दुकानदार है तो वो अक्सर ये जो घर वाले हैं जो पड़ोसियों से मना कर देते हैं कि कोई नहीं बोलना तानिया के बारे में और जो तानिया का घर है इनके जो भाई हैं अमृतेश उनसे भी हमारी मुलाकात हुई तो उन्होंने यही कहा है कि भाई हम बात नहीं करेंगे किसी भी तरह की क्योंकि तान्या जब आएंगीबिग बॉस के घर से तो शायद वही बात कर पाएंगी। फिलहाल तो देखिए यह जो पूरी पूरा इलाका है सिटी सेंटर का इस इलाके में तान्या को लेकर बहुत कम लोगों को पता है कि यही उनका घर है। लेकिन अब जब से वो बिग बॉस में गई हैं तब से कुछ लोगों को यह पता भी चल गया है कि उनका घर है।

लेकिन जिस तरह के वो दावे कर रही हैं बिग बॉस में कि उनका आलीशान राजमहल 150 सिक्योरिटी गार्ड और जब वो जाती हैं तो दुबई मिठाई खा के 1 घंटे में आ जाती हैं। ऐसा यहां पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो उसके आसपास का माहौल भी वैसादिखता है।

फिलहाल तो तान्या के घर के आसपास सुनसान पड़ा रहता है।

Leave a Comment