बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने रईसी के किये ‘झूठे’ दावे,10 झूठों से पर्दाफाश।

फ्लाइट से दिल्ली के दाल चावल, आगरा की कॉफी, लंदन के बिस्किट, दुबई का बकलावा खाने जाती हैं तान्या। ना आगे ना कोई पीछे। झूठ बोलने में नहीं है तान्या का कोई मुकाबला। बिग बॉस के घर में किए बड़े-बड़े झूठे दावे। खुद बनी मुंह मिया मिट्ठू। घरवालों की बर्दाश्त से बाहर हुई तानिया की बातें। लोगों ने पकड़े लेडी शेख चिल्ली के एक नहीं दो तीन चार पांच भी नहीं बल्कि ढेरों झूठ।

भले ही आप बिग बॉस 19 को फॉलो ना कर रहे हो लेकिन शो की कंटेस्टेंट तानिया मित्तल की अमीरी के दावों की वायरल रील्स तो आपने जरूर देखी होंगी। तानिया हर एपिसोड में अपनी रईसी के ऐसीऐसी कहानियां सुनाती है कि घरवाले और ऑडियंस हर कोई हैरान रह जाता है। बकलावा खाने के लिए दुबई जाना।

बिग बॉस के घर के जितना गार्डन होना या बिजनेस में करोड़ों का टर्नओवर होना। ऐसी कई बातें हैं जो तान्या अक्सर घर के सदस्यों से करती नजर आ रही हैं। तो चलिए आज के इस रिपोर्ट में आपको रूबरू करवाते हैं बिग बॉस की लेडी शेख चिल्ली यानी कि तान्या की 10 सबसे बड़े झूठे दावों से जिन पर यकीन करना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन हो रहा है। झूठ नंबर एक कॉफी पीने ग्वालियर से जाती है आगरा।

जी हां, सुनकर थोड़ी देर तो किसी का भी दिमाग सन रह जाएगा और वो शख्स यही सोच में पड़ जाएगा कि एक कोल्ड कॉफी के लिए क्विक ऐसा कैसे कर सकता है। बताते हैं हमारी तानिया मैडम का इस पर क्या कहना है? यहां के लोगों को तो कुछ पता नहीं। मैं डाउन टू अर्थ होने का नाटक करती हूं। कॉफी पीना पता है मैं कैसे जाती हूं। ग्वालियर से जाऊंगी आगरा। आगरा से कॉफी खरीद कर कॉफी पियूंगी। नहीं तो कॉफी एकदम ठंडी होनी चाहिए। एक आइस बॉक्स साथ में चलेगा। कॉफी उसमें रखी जाएगी। फिर ताजमहल के पीछे एक गार्डन है। वहां एक कुर्सी है। मैं उसी कुर्सी पर बैठकर कॉफी पऊंगी। इसलिए अगर मुझे महीने में तीन कोल्ड कॉफी पीनी है, तो यह पूरा इंतजाम चाहिए मुझे। झूठ नंबर दो लंदन से आते हैं बिस्किट।

घर की कंटेस्टेंट नीलम को इस झूठ के बारे में बताते हुए तान्या कहती है कि जैसे वो मेरा बिस्किट है लंदन से आता है। तो हर 2 महीने में लंदन से कोई बिस्किट लेकर देता है। वरना मैं रोने लग जाती हूं कि बिस्किट नहीं खाऊंगी। मेरे जीवन में मीठा नहीं है। क्या करूं क्या करूं? बहुत तमाशे करती हूं मैं। झूठ नंबर तीन। दाल चावल खाने आगरा से जाती हैं दिल्ली। सुनिए तान्या का तीसरा झूठ। अब जैसे मेरे को दाल खाने का मन है तो दाल खाती हूं। एक दिल्ली में होटल है। उसी की दाल खाती हूं। बुखारा।

दाल खाने का मतलब है कि ग्वालियर से 6 घंटे जाना है। हमें दाल खाने तभी खाऊंगी। वरना भूखी। सुबह से खाना पानी सब बंद। आज कोई काम नहीं होगा। मैं वाकई स्टाफ की छुट्टी कर देती हूं गुस्से में। झूठ नंबर चार, बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए है घर में अलग फ्लोर। जी हां, तान्या का कहना है कि उनका घर इतना बड़ा है कि मैडम के घर में बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए अलग कमरा नहीं बल्कि एक पूरा फ्लोर अलग से है। गौरव खन्ना से बात करते हुए तान्या ने इस बात का खुलासा किया था। झूठ नंबर पांच, बिग बॉस के घर से भी बड़ा गार्डन। तान्या ने बिग बॉस के घर में अपने अमीर होने के दावे जितने किए हैं, उससे लगता है कि वह बहुत बड़ी रईस है और करोड़ों की मालकिन है। हालांकि हकीकत इससे काफी उलट है। ग्वालियर में तान्या का घर दो फ्लोर का है और नीचे दुकान है। इसी तरह से उन्होंने जितनी बड़ी फैक्ट्री का दावा किया था, वह भी हकीकत से दूर है। जिसकी पोल सोशल मीडिया यूज़र्स पहले ही खोल चुके हैं। शूट नंबर छह, दुबई जाकर बकलावा खाना।

इसी शो में तान्या ने कहा था कि अगर उनका बकलावा खाने का मन करता है तो वो भाइयों के साथ तुरंत फ्लाइट लेकर दुबई चली जाती हैं। बकलावा खाकर वो लोग रात तक लौट भी आते हैं। झूठ नंबर सात। 5 साल में कभी रिपीट नहीं किए कपड़े। तान्या का कहना है कि वह इतनी अमीर है कि उन्होंने 5 साल में एक बार भी कोई साड़ी दोबारा नहीं पहनी है। और जब उनसे पूछा गया कि इतनी साड़ी वह रखती कहां है? तो उनका कहना है कि उनके पास बहुत बड़ा सा स्पेस है जहां वह अपने सभी कपड़े रखती हैं और उन्हें कभी रिपीट नहीं करती हैं। झूठ नंबर आठ बच्चों के लिए चाहिए पीएसओ। इस दावे में तान्या का कहना है कि वह चाहती हैं कि जैसे ही उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स हैं, ठीक वैसे ही उनके बच्चों के भी पीएसओ होने चाहिए। यहां तक कि उनके बच्चों के पास खुद की कार और पर्सनल ड्राइवर भी होना चाहिए।

झूठ नंबर नौ, खुद के दम पर खड़ा किया टेक्सटाइल बिजनेस। का कहना है कि वह एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन है। उन्होंने खुद के दम पर अपना टेक्सटाइल बिजनेस खड़ा किया है। उनकी कई फैक्ट्रीज हैं जिनका टर्नओवर करोड़ों में आता है। झूठ नंबर 10 महल जैसा आलीशान घर। जी हां, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे बताया जा रहा है कि वह उनका घर है। हालांकि हकीकत तो यह है कि यह तान्या का घर नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी शो का सेट है।

Leave a Comment