बिग बॉस के बाद तान्या मित्तल पहली बार अपने घर ग्वालियर पहुंच गई है और उन्होंने अपने आलीशान घर की पहली झलक दिखाई है। इस घर को देखने के बाद अब उन लोगों के मुंह पर ताला लग जाएगा जिन्होंने तान्या पर सवाल खड़े किए थे। तान्या के घर के बाहर खड़ी लग्जरी कारों की लाइन, घर के आगे बहुत बड़ा गार्डन और नौकरों की भीड़ देखकर साफ पता चल रहा है कि बिग बॉस में रहते हुए तान्या मित्तल ने जो भी अपनी अमीरी के हवाहवाई दावे किए थे, वह सारे दावे सच थे।
तान्या ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपने घर के बाहर खड़ी कारों के काफिले का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है आई एम होम। नेवर मिस्ड माय कार्स सो मच। वीडियो में मर्सिडीज से लेकर बीएमडब्ल्यू, और टोयोटा जैसी लग्जरी गाड़ियां खड़ी नजर आ रही हैं। सभी गाड़ियों की कीमत ₹50 लाख से लेकर ₹3 करोड़ तक है।
वीडियो में दिख रही गाड़ियों की संख्या करीब पांच है। वीडियो में आगे घर का एंट्री गेट दिखाया गया है जिसके अंदर जाते ही एक बहुत बड़ा सा गार्डन दिख रहा है। जिसे तान्या मित्तल के स्वागत के लिए सजाया गया है।
वीडियो में तान्या के घर के नौकर उनके परिवार वाले स्वागत के लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आगे तान्या अपने पिता से गले लिखकर रोती हुई नजर आती है और अपने पापा से कहती है कि मैंने घर में आपका नाम नहीं लिया.
इसीलिए सब मेरा मजाक उड़ाते थे। मैंने आपका नाम नहीं लिया कहीं कल मेरा मजाक उड़ाते। आपके बारे में चलो चलो यह कहकर तान्या रो पड़ती हैं। हालांकि जब तान्या बिग बॉस में थी तब उनके मम्मी पापा की कुछ और तस्वीरें वायरल हुई थी। वीडियो में दिख रहे मम्मी पापा और तस्वीर वाले मम्मी पापा एक दूसरे से काफी अलग दिख रहे हैं।
