एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक्टर पर लगाए आरोप कहा – मेरे ई मेल और हर चीज पर नजर थी।

तनुश्री दत्ता ने फेमस एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप। एक्टर के साथ-साथ बॉलीवुड वालों को भी जमकर घेरा। करियर बर्बाद करने के लगा दिए इल्जाम। ईमेल हुआ, मिली चेतावनी बोली एक्ट्रेस। किस एक्टर ने बदल दी तनुश्री की किस्मत? बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता लगातार सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वह कहती नजर आ रही थी कि उनके साथ साजिश रची जा रही है। वो अपने ही घर पर कैद हो गई हैं। उन पर लगातार नजर रखी जा रही है। वो घुट-घुट कर जी रही हैं। उनका यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और इंटरनेट पर लोगों ने सवालों की बौछार लगा दी।

क्यों, कौन, कब? अब इन सारे सवालों के जवाब देने के लिए एक्ट्रेस खुद सामने आ गई हैं। आपको बता दें#शटग मी टू मूवमेंट के दौरान तनुश्री दत्ता का नाम खूब सामने आया था। वजह थी उनका बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाना। उन्होंने कहा था कि एक डांस सीक्वेंस के दौरान नाना ने उनके साथ बदतमीजी की थी। जिसके बाद मानो बवाल ही मच गया था। नाना के फैंस ने तनुश्री को चारों तरफ से घेर लिया था।

वहीं हाल ही में मीडिया से बातचीत में तनुश्री ने यह बात कबूल की कि नाना पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उनकी जिंदगी तबाह हो गई थी। अपने इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने बताया कि कैसे हैशटग टू मूवमेंट में शामिल होने के बाद नाना पाटेकर उन्हें निशाना बना रहे थे। इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एक्टर्स के फाउंडेशन पर सवाल उठाया तो चीजें और बदतर हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनका पीछा तक किया जा रहा था।

तनुश्री ने कहा मेरे ईमेल अकाउंट 2021 से 2022 तक हैक किए गए थे और मैं हमेशा सोचती रहती थी कि उन्हें कैसे पता चलेगा कि मैं कहां जा रही हूं। मेरे ईमेल में मेरी सारी बुकिंग फ्लाइट बुकिंग से लेकर होटल बुकिंग तक थी। इसीलिए अगर मेरा ईमेल हैक किया गया था तो उन्हें वहीं से सब पता चल गया।

तनुश्री दत्ता ने यह भी बताया कि उनके करियर को जानबूझकर बर्बाद किया गया था। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने बताया कि कैसे बड़े निर्माता ने उन्हें कास्ट किया था। उनके साथ फिल्में करना चाहते थे। लेकिन बाद में वह गायब हो गए और भूटान चले गए। इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उनके केस दर्ज करने के बाद उनके गवाहों को धमकाया गया था। उस दौरान एक्ट्रेस को धमकी भरे फोन कॉल आते थे।

इसे साबित करने के लिए उन्होंने अदालत में एक हलफनामा भी जमा किया था। उनके मुताबिक कानूनी दस्तावेज में गवाहियां भी शामिल थी जो नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के आरोपों की पुष्टि करती थी। वहीं एक्ट्रेस ने दावा किया कि मुख्य गवाहों ने इस बात की पुष्टि करने के लिए दस्तावेजों पर साइन भी किए थे कि नाना पाटेकर उस समय सेट पर मौजूद थे जब उन्हें वाहन नहीं होना चाहिए था। उन्होंने उनके साथ गलत व्यवहार किया और उन्हें छुआ भी था।

Leave a Comment