तमन्ना भाटिया ग्लोइंग स्किन के लिए रोज़ चेहरे पे लगाती है ये चीज।

तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक है जो ब्लेस्ड है बहुत ही खूबसूरत स्किन से मिल्की स्किन कहकर बुलाया जाता है तमन्ना भाटिया को। तमन्ना भाटिया के स्किन के जैसी सफेदी पाने के लिए कई सारी एक्ट्रेसेस ग्लूटायन लेती है और इस वजह से वह अपनी जान जोखिम में भी डालती है। लेकिन तमन्ना को यह सारी चीजें नेचुरली मिली है। हालांकि तमन्ना अपनी ब्यूटी को कैसे मेंटेन करती है और पिंपल और एक्ने को लेकर क्या हैक्स अपनाती है

इसका खुलासा जब तमन्ना ने किया तो उनके फैंस काफी डिसपॉइंट हो गए। क्योंकि तमन्ना ने पिंपल और एक्ने ट्रीटमेंट का जो हैक बताया है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है, स्तब्ध कर दिया है। तमन्ना ने एक रिसेंट इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें अगर कभी पिंपल या एक्ने होता है तो वह कोई पिंपल, एक्ने, क्रीम या पैच नहीं लगाती है बल्कि वो अपना सलाइवा लगाती है। सुबह उठते ही बिना ब्रश किए आपके मुंह के अंदर जो सलाइवा जो थूक आता है उसे वो पिंपल पर लगाती है और तमन्ना का दावा है कि उनके पिंपल्स उससे सूख जाते हैं।

तमन्ना ने कहा कि सालों से मैं यह करती आ रही हूं और मेरे लिए यह वर्क कर रहा है। मुझे नहीं पता दूसरे लोगों के लिए वर्क करेगा या नहीं करेगा लेकिन मेरे लिए यह वर्क करता है। तमन्ना ने यह भी मेंटेन किया कि मैं किसी स्किन डॉक्टर के खिलाफ नहीं हूं। डर्मैट के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन मैं यही पिंपल हैक अपनाती हूं।

तमन्ना की इस बात ने हर किसी को हैरान किया है। यह पहली बार नहीं है जब तमन्ना ने अपने इस हैक के बारे में बात की। पहले भी वह बता चुकी है कि वह अपने थूक से ही अपने पिंपल का ट्रीटमेंट करती है। हालांकि डॉक्टर्स इसके अगेंस्ट है। कुछ डॉक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उन्होंने बताया कि यह सही तरीका नहीं है। यह डेंजरस हो सकता है।

इससे हेल्थ इशूज़ हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ तमन्ना के फैंस जो उनकी खूबसूरती के कायल है, वह इस बात से हैरान हैं। उन्हें बहुत अजीब लगा यह जानकर कि तमन्ना भाटिया अपनी इस बेदाग स्किन को मेंटेन करने के लिए अपनी स्किन पर अपना थूक लगाती है। आपको बता दें कि अक्सर सेलिब्रिटीज जब इस तरह की चीजें नेशनल टेलीविज़न पर कहते हैं तो लोग उन्हें काफी क्रिटिसाइज करते हैं। तमन्ना को भी एक सेक्शन से क्रिटिसिज्म में झेलने को मिला।

Leave a Comment