6 मिनट के 6 करोड़। नए साल में तमन्ना ने कैसे कमाए इतने पैसे? तमन्ना भाटिया अपने आइटम सॉन्ग्स की वजह से इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बना चुकी है। आज के टाइम में तमन्ना ज्यादातर अपनी फिल्म से नहीं बल्कि अपने धमाकेदार डांस नंबर्स की वजह से हेडलाइंस में रहती है।
अगर उनकी रीसेंट रिलीजेस की बात करें तो जेलर का सुपरहिट सॉन्ग कवाला स्त्री 2 का आज की रात और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का गफूर जिसे ट्रैक्स ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई है।
इसी वजह से उन्हें अब आइटम सॉन्ग क्वीन का टैग भी मिल चुका है। इन दिनों तमन्ना के न्यू ईयर परफॉर्मेंस की फीस को लेकर काफी बस बना हुआ है। रिसेंटली गोवा में ग्रैंड न्यू ईयर पार्टी के दौरान उन्होंने परफॉर्मेंस दी। जिसके एनर्जेटिक डांस मूव्स के वीडियोस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।

लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनकी परफॉर्मेंस की नहीं उनकी फीस को लेकर हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना ने सिर्फ 6 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए ₹6 करोड़ चार्ज किए हैं। यानी 1 मिनट के ₹1 करोड़। 31 दिसंबर को गोवा के बागा बीच पर एक क्लब में यह ग्रैंड न्यू ईयर सेलिब्रेशन ऑर्गेनाइज किया गया था।

इस इवेंट में तमन्ना ने पंजाबी स्टार सोनम बाजवा के साथ स्टेज शेयर किया और दोनों के आज की रात सॉन्ग पर डांस वीडियोस सोशल मीडिया पर छा गए। हालांकि तमन्ना ने ₹6 करोड़ लिए हैं या नहीं? इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है। लेकिन यह आंकड़े बहुत वायरल हो रहे हैं।
