एक नहीं तबू की बहन ने की दो-दो बार शादी पहले सिख फिर हिंदू शख्स संग बसाया घर 55 की उम्र में अब जिंदगी ऐसे रही है गुजर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में एक तबू तो अपने करियर और इस उम्र तक सिंगल रहने के लिए चर्चा में बनी रहती हैं तो वहीं उनकी एक बहन भी है जिनका नाम खबरों में छाया रहता है अब भले ही तबू की यह हीरोइन बहन सिनेमा जगत से दूर हैं लेकिन फिर भी लोगों के मन में उनकी जिंदगी के बारे में अक्सर जानने की इच्छा पैदा होती रहती है तो कैसी है अब तब्बू की बहन की लाइफ आइए हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं.
दरअसल तब्बू की ये सिस्टर गुजरे दौर की एक्ट्रेस रही फरहा नाज है जी हां यह वही फरहा नाज है जिन्हें आपने नसीब अपना अपना ईमानदार और घर-घर की कहानी जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते देखा होगा तो वहीं फरहा अब बॉलीवुड से दूर अपनी लाइफ बिता रही हैं एक वक्त पर अपने काम से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली फरहा को अपनी निजी जिंदगी में दुख भी झेलने पड़े आखिर एक्ट्रेस ने दो-दो बार घर बसाया लेकिन इनमें से पहली शादी में उन्हें शादीशुदा जिंदगी की खुशी नसीब ही नहीं हो पाई.
80 से 90 के दशक की सबसे कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेसेस में से एक फरहा ने अपने करियर के पीक पर 1996 में विंदु धारा से शादी रचाई थी परिवार वालों के खिलाफ जाकर एक्ट्रेस ने अपना घर बसाया था तो दोनों का एक बेटा फतेह भी हुआ एक बेटे के माता-पिता बनने के बावजूद दोनों का यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होने लगे तो शादी के 6 साल बाद फरहा और विंदू 2002 में अलग हो गए फरह और विंदू का जब तलाक हुआ तब उनके बेटे फतेह सिर्फ और सिर्फ 5 साल के थे.
पहले पति से तलाक होने के 1 साल बाद ही एक्ट्रेस ने दूसरी शादी रचा ली साल 2003 में एक्टर सुमित सहगल के साथ फर ने शादी की अब फरहा अपनी शादीशुदा लाइफ में ही बिजी रहने लगी हैं बहन से उलट उनकी जिंदगी लाइमलाइट से दूर ही गुजर रही है जहां तबू 50 की उम्र पार करने के बाद भी खूब ग्लैमर अंदाज दिखाती हुई नजर आती हैं तो वहीं दूसरी ओर फरह नास का लुक भी अब पूरी तरह से बदल चुका है.
80 और 90स में जहां उन्हें उनकी मासूमियत के लिए जाना जाता था तो वह अब काफी बदली बदली दिखने लगी हैं फरनाज को लेकर एक किस्सा भी काफी चर्चित है बताया जाता है कि उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आता था और जब उन्हें गुस्सा आता था तो वह आगे पीछे कुछ नहीं सोचती थी ऐसा ही एक किस्सा फिल्म कसम वर्दी की शूटिंग से जुड़ा हुआ है कहा जाता है कि फरनाज एक्टर चंकी पांडे के साथ एक शूट कर रही थी.
इसी दौरान चंकी ने अपनी आदत के अनुसार उनसे मजाक किया लेकिन वह इसे सह नहीं पाई और उन्होंने चंकी पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया ऐसा माना जाता है कि अग्रेसिव नेचर की वजह से उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचा था गौरतलब है कि फरनाज बॉलीवुड की कई कामयाब फिल्मों में काम कर चुकी है फरहा ने साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म फासले से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
इसके बाद एक्ट्रेस यतीम नसीब अपना अपना ईमानदार घर-घर की कहानी रखवाला इसी का नाम जिंदगी लव 86 काला बाजार और मरते दम तक में भी नजर आई आपको बता दें कि साल 2005 के बाद से फरहा को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया उनकी आखिरी फिल्म शिखर थी.