37 के एक्ट्रेस की बेटी खेल रही गेम्स डेढ़ साल की स्टार किड बनी खतरों की लिटिल खिलाड़ी एक्ट्रेस मां को नहीं अपनी लाडली की चिंता वायरल तस्वीरों को देख शुरू हुई हीरोइन मां की ट्रोलिंग जी हां तो यहां बी टाउन की न्यूली मॉम स्वरा भास्कर के बारे में बात हो रही है कंट्रोवर्सी से लेकर दूसरे धर्म में शादी और तो और हाउसवाइफ बनकर अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय करने वाली स्वरा भास्कर आए दिन खबरों का हिस्सा बनी रहती है.
पति और बेटे संग तस्वीरों से लेकर अपने सभी लुक को लेकर स्वरा खूब टॉक ऑफ द टाउन भी बनी रहती हैं तो ऐसे में एक बार फिर स्वरा का जिक्र सबकी जुबान पर आ गया है और वजह है एक्ट्रेस की आग की तरह फैलती Instagram स्टोरी दरअसल 8 मई 2025 को स्वरा ने अपनी बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि स्वरा भास्कर की बेटी राब्या लकड़ी की अलमारी के ऊपर बैठी हुई अपनी मां की स्किन किट और मेकअप की चीजों को इस्तेमाल करती हुई दिखाई दे रही है और स्वरा अपनी बेटी की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने में भी बिजी है.
वेल महज डेढ़ साल की राबिया को यूं बिना किसी सपोर्ट के टेबल के किनारे बैठा देख सोशल मीडिया यूज़र्स स्वरा को ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही नन्ही राबिया के लिए अपना कंसर्न भी दिखा रहे हैं कुछ यूज़र्स का कहना है कि स्वरा काफी केयरलेस मां है तो कुछ एक्ट्रेस पर गुस्सा करते हुए बेटी की सेफ्टी पर ध्यान देने की भी सलाह दे रहे हैं तो वहीं आपको बता दें कि इस तस्वीर को स्टोरी पर शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा इस बीच रबू जी किनारे पर रह रही हैं हर दिन खतरनाक नए खेल खोज रही हैं अब स्वरा का यह कैप्शन राबिया की इस तस्वीर से भी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है साफ देखा जा सकता है कि राबिया बिना अपनी मां के सपोर्ट के और बिना डरे मस्त होकर सामान को चेक करने में काफी बिजी हैं.
स्वरा की डेढ़ साल की बेटी को यूं बिंदास होकर खेलता देख सोशल मीडिया यूज़र्स स्वरा की अपब्रिंगिंग की भी तारीफ कर रहे हैं बहरहाल बात करें एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के बारे में तो बता दें कि स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में फहाद अहमद के साथ शादी की थी और साल 2023 में ही सितंबर के महीने में स्वरा ने अपनी बेटी राव्या का वेलकम किया था गौर करने वाली बात तो यह भी है कि अब तक स्वरा ने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है आए दिन स्वरा अपनी बेटी के क्यूट मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं लेकिन अपनी लाडली के चेहरे पर स्टीकर लगाकर फेस को हाइड कर देती हैं वेल देखना होगा कि स्वरा कब तक फैंस को अपनी बेटी के दीदार कराती हैं.
