एक टाइम था जब टीवी इंडस्ट्री पर एकता कपूर का ही कब्जा था एकता कपूर के सीरियल्स डोमिनेट किया करते थे और सबसे ज्यादा टीआरपी आया करती थी लेकिन एकता कपूर हर बार अपने हर सीरियल की टीआरपी टॉप पर कैसे लाती थी इस राज का पर्दाफाश किया है एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने श्वेता तिवारी ने अपनी लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि टीवी के लिए जब हम करते थे तो अगले हफ्ते जो एपिसोड्स एयर होने वाले हैं उसकी पहले ही कर ली जाती थी यानी कि हफ्ते भर के एपिसोड्स एडवांस में रखते थे.
लेकिन कई बार हमें बीच में ही कॉल करके कहा जाता था कि कल के एपिसोड की आज करनी है तो श्वेता जब टीम से पूछती थी कि क्यों करनी है तब बताया जाता था कि कहानी चेंज की गई है किसी कैरेक्टर के मरने के सीन करने हैं श्वेता तिवारी ने बताया कि ऐसा एक बार नहीं ऐसा कई बार हुआ है जब-जब शो की टीआरपी कम आती थी तब तब एकता कपूर यही करती थी कि किसी एक कैरेक्टर को मार देती थी श्वेता तिवारी ने कहा कि जब भी टीआरपी 32 से लेस आती थी.
एकता बस यही कहती थी कि टीआरपी गिर गई किसी को मारो यार और फिर नया एपिसोड किया जाता किसी को मारा जाता जहां एक तरफ ऑडियंस सीरियल से जो जुड़ी होती थी वो ये ट्विस्ट एंड टर्न्स देखकर हैरान हो जाती थी और कहीं ना कहीं इन सीरियल से इमोशनली भी जुड़ी थी वहीं एकता कपूर के लिए ये खेल सिर्फ टीआरपी का था वो खेल बिल्कुल ठीक से खेल गई यही कारण है कि एकता कपूर का बालाजी प्रोडक्शन इतना बड़ा बन गया.