रक्षाबंधन पर भाई की कलाई को तरसी एक बहन। सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुई श्वेता सिंह। सोशल मीडिया पर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट। इमोशनल मैसेज देख फैंस की आंखों में आए आंसू। फिर एक बार ताजा हो गए पुराने जख्म। आज रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही है।
इसी बीच बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह का पोस्ट खूब ज्यादा वायरल हो रहा है। अपने इकलौते भाई के ना होने से आज का दिन उनके लिए एक याद से बढ़कर और कुछ नहीं रह गया है। कैसे वह रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की कलाई पर राखी बांधा करती थी और उनका सुपरस्टार भाई उनकी हर इच्छा पूरी करता था। लेकिन अब सुशांत इस दुनिया में नहीं है। अपने लाडले भाई की कलाई पर राखी बांधने को तरस रही हैं बहन श्वेता सिंह।
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 5 साल बीत चुके हैं। लेकिन उनका परिवार और फैंस आज भी उनकी निधन के दुख से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। एक्टर की बहन श्वेता सिंह अक्सर ही अपने भाई सुशांत को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया करती हैं और आज रक्षाबंधन पर भी उन्होंने ऐसा ही किया। आज जब पूरा देश भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन को सेलिब्रेट कर रहा है तो श्वेता भी अपने छोटे भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उन्होंने एक पोस्ट लिखा है। श्वेता सिंह ने रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने भाई के साथ बिताए हुए कुछ खूबसूरत पलों को फैंस के साथ शेयर किया है। श्वेता ने पोस्ट के साथ में इमोशनल कैप्शन भी दिया है और लिखा है कभी-कभी लगता है कि जैसे तुम कहीं गए ही नहीं हो। तुम अभी भी यहीं हो बस पर्दे के पीछे चुपचाप से देख रहे हो। मैं जानती हूं भाई कि हम फिर से मिलेंगे। उस पार कहानियों से परे वक्त से परे आत्माएं एक दूसरे को नाम से नहीं जानती लेकिन मौन से पहचान लेती हैं। अभी मैं यहीं हूं।
अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही। यह कामना कर रही हूं कि तुम जहां हो खुशी, शांति, रोशनी से लिपटे रहो। जब तक हम फिर नहीं मिलते तब तक इंतजार है। मेरे खूब सारे प्यार के साथ गुड़िया दी।
जानकारी के लिए बता दें सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को महज 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह अपने मुंबई के बैंड्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि एक्टर ने खुदकुशी की है। उनकी निधन का कारण फांसी लगने से दम घुटना बताया गया था। उनके अचानक निधन से पूरे देश में गम की लहर दौड़ गई थी। वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने पीके कापोचे राबता चिचोरे जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
