सूरज ढलते ही खत्म हो जाती है दो भाई की जिंदगी।

सूरज ढलते ही थम जाती है भाईयो की जिंदगी।आपने सोलर की चीजों के बारे में तो सुना होगा लेकिन सोलर किड के बारे में नहीं सुना होगा। जी हां दो ऐसे भाई जो दिन में तो आम लोगो की तरह रहते है, घूमते फिरते है, लेकिन सूरज ढलते ही इनका शरीर काम करना बंद करता है।

पाकिस्तान में रहने वाले दो भाई को बचपन से ये अजीब बीमारी है जिसके चलते बहुत समस्या होती है। डॉक्टर का कहना है की ये पहला ऐसा केस है और इस बीमारी की कोई खास वजह भी उन्हें या किसी भी डॉक्टर को समझ नही आ रही थी।

हालांकि बाद में काफी रिसर्च के बाद डॉक्टर ने उन्हें एक दवाई दी जिससे दोनों भाई रात में भी खाना खा सकते थे, अपना काम कर पा रहे थे।डॉक्टर का कहना है की इनकी हालत शरीर में एक तत्व की कमी की वजह से होती है, जब उसकी दवाई उन्हे दी जाती है तो इनका शरीर काम करने लगता है।

Leave a Comment