रैंप पर सनी लियोनी की हरकत ने उड़ाए होश,सबके सामने कपड़े..

रैंप पर सनी लियोनी ने बदले कपड़े। सबके सामने बदली अपनी डिजाइनर स्कर्ट। सेकंड्स में पिंक से सिल्वर आउटफिट में आई नजर। नजारा देख चौंक गई पब्लिक। सनी का फैशन हो रहा जबरदस्त वायरल। फैंस के आ रहे तरह-तरह के रिएक्शंस।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। चाहे उनकी जिंदगी के फैसले हो या उनका ग्लैमरस बोल्ड आउटफिट हो। एक बार फिर सनी अपने कुछ एक्शंस और आउटफिट के चलते जबरदस्त वायरल हो रही हैं। दरअसल मुंबई में एक फैशन शो के दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया जिससे सभी लोग दंग रह गए। इस इवेंट में सनी अपने पति डनियल के साथ पहुंची थी। फिर जो हुआ सब आपको विस्तार से बताते हैं। सनी लियोनी जैसे ही इस फैशन इवेंट के रेड कारपेट पर पहुंची, उन्होंने पैप्स को खूब पोज़ पर पोज़ दिए।

इसी बीच उन्होंने अपने पति को भी उनके साथ कपल पोज़ देने के लिए बुलाया। पहले उन्होंने डनियल की शर्ट ठीक की और फिर सबके सामने लिप लॉक किया। जिसके चलते वहां मौजूद सभी लोग थोड़े हैरान हो गए। इसी बीच उनके आउटफिट को लेकर भी इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। सनी ने पिंक कलर की बलून स्कर्ट पहनी हुई है जिसका फ्रंट नील लेंथ तक है और पीछे का फैब्रिक फ्लोर टच कर रहा है।

इसी के साथ शाइनी सिल्वर ब्रलेट पहना हुआ है। वहीं सिल्वर चेन से ही हेड अटायर तैयार किया गया है। जो सनी ने सिर पर पहना हुआ है। उनका यह लुक कुछ फैंस को काफी पसंद आया। लेकिन बहुत से ऐसे सोशल मीडिया यूज़र्स हैं जिनको सनी का यह आउटफिट बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनका क्या रिएक्शन आ रहा है वो देखिए। एक यूजर कहते हैं यह कौन सा फैशन है? एक दूसरे यूजर कहते हैं हॉलीवुड की चीप कॉपी। एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा, “कपेड़े आगे से फंस गए हैं। ठीक कर लो।” एक और यूजर हैरान होते हुए कहते हैं, “यह है क्या?” इसी बीच सनी लियोनी का रैंप वॉक भी बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है।

जैसे ही उन्होंने वॉक शुरू किया सब नॉर्मल ही लग रहा था। लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना आउटफिट कुछ ही सेकंड्स में रैंप पर ही चेंज कर दिया। वहां मौजूद सभी लोग यह देखकर दंग रह गए। जैसा कि आप देख सकते हैं सनी वॉक कर रही हैं। अपने डिज़र आउटफिट को फ्लट कर रही हैं। फिर वह ऑडियंस के सामने आकर रुक गई और फिर उन्होंने अपनी पिंक स्कर्ट उतार दी। जिसके बाद उनकी शाइनी सिल्वर मिनी स्कर्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

इस स्कर्ट को उन्होंने दूसरी लेयर के तौर पर पहले से ही पहना हुआ था और यह मिनी सिल्वर स्कर्ट एक्ट्रेस के टॉप से मैच कर रहा था। इस लुक चेंज के बाद सनी स्टेज पर बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थी। उनके इस अंदाज ने ऑडियंस में बैठे सभी लोगों के होश उड़ा दिए।

इस फैशन शो में सनी के अलावा मलाइका अरोड़ा भी स्टेज पर आग लगाती हुई नजर आई। वो भी इस फैशन इवेंट में शो स्टॉपर थी। जहां सनी ने पिंक और सिल्वर आउटफिट पहना था तो वहीं मलाइका ने रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में जलवा बिखेरा। साथ ही उन्होंने अपने सिर पर क्राउन भी पहना हुआ था। जिससे वह वाकई किसी रानी से कम नहीं लग रही थी। L

Leave a Comment