धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार दिखीं प्रकाश कौर,मां का सहारा बने सनी,परिवार का नहीं भरा ज़ख्म।

आंखों में नमी, चेहरे पर खामोशी, लड़खड़ाते कदम। धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार दिखी प्रकाश कौर मुश्किल वक्त में मां का सहारा बने सनी। एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा बेटे का हाथ। चश्मे के पीछे छिपाया दर्द, मां बेटे को टूटता देख सहम गए फैंस, गहरे जख्मों से अभी भी नहीं उभरा देओल परिवार।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को 2 महीने हो गए हैं। लेकिन अभी भी ना ही देओल परिवार और ना हीमैन के फैंस इस गहरे जख्म से उभर पाए हैं। धर्मेंद्र अपने चाहने वालों को ऐसा दर्द देकर चले गए हैं जिसे शायद ही कोई भुला पाएगा। लेकिन अब जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, उन्हें देखने के बाद हर किसी का दिल सहम सा गया है और सभी की आंखें नम हो गई हैं। यह दर्द वक्त बीतने के साथ-साथ कम नहीं बल्कि बढ़ता जा रहा है।

खासतौर पर एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर के लिए। जी हां, धर्मेंद्र के निधन के बाद प्रकाश कौर की लाइफ में ऐसा खालीपन आया है जो अब उन्हें अंदर ही अंदर खाने लगा है। इस बात का साफ-साफ सबूत है इंटरनेट पर सामने आई यह तस्वीरें। हीमैन के निधन के बाद पहली बार प्रकाश कौर अपने बेटे सनी के साथ कैमरों के सामने आई हैं। इन तस्वीरों ने सामने आते ही सभी को झकझोर कर रख दिया है। वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्टर की पहली पत्नी अपने बेटे सनी का हाथ थामे आगे एक होटल से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर अजीब सी खामोशी और दर्द साफ-साफ झलक रहा है। इन तस्वीरों ने बयान कर दिया है कि वह जख्म आज भी उतने ही गहरे हैं। प्रकाश कौर के कदम इस तरह से लड़खड़ा रहे थे मानो जैसे जिंदगी जीने का सहारा ही उनसे छीन गया हो लेकिन इस मुश्किल वक्त में सनी अपनी मां का कदम कदम सहारा बने रहे। एक पल के लिए भी उन्होंने अपनी मां का हाथ नहीं छोड़ा।

इन तस्वीरों में भले ही सनी खुद मजबूत दिखने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मां को इस हाल में देखकर उनका दिल भी अंदर से टूट चुका है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार यही कह रहे हैं कि देओल परिवार अभी भी इस सदमे से बाहर नहीं आ पाया है। वहीं फैंस ने भी नम आंखों से इन तस्वीरों पर अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा मां के बिना सब कुछ अधूरा है। एक और शख्स ने लिखा सैल्यूट है सनी पाजी आपको। भगवान ऐसा बेटा सबको दे। एक और शख्स ने कमेंट किया है कि धर्मेंद्र के बाद पहली बीवी अकेली पड़ गई है। बता दें कि धर्मेंद्र के जाने के बाद देओल परिवार की दुनिया जैसे थम सी गई है। हंसी और रौनक के लिए पहचाने जाने वाले इस परिवार पर गम का साया अब भी मंडरा रहा है। लेकिन अब देओल परिवार के पास धर्मेंद्र की अनगिनत यादें ही रह गई हैं जो अब उनके जीने का एकमात्र सहारा बन गई हैं।

Leave a Comment