धर्मेंद्र के आखिरी दर्शन फैंस नहीं कर पाए। परिवार का डिसीजन था कि प्राइवेटली ही धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किया जाए। ठीक है यहां तक तो समझ भी आता है लेकिन धर्मेंद्र के कलीग्स जो फिल्म इंडस्ट्री में थे जो धर्मेंद्र से मिलना चाहते थे उन्हें भी धर्मेंद्र से मिलने नहीं दिया गया। ऐसा इंसिडेंट अकबर खान के साथ हुआ था।
जब वह धर्मेंद्र के घर पर पहुंचे थे और उन्हें बाहर से ही भेज दिया गया था और अब मुमताज ने भी अपने साथ हुआ इंसिडेंट रिवील किया है। वेटन एक्ट्रेस ने कहा है कि जब उन्हें पता चला कि धर्मेंद्र की तबीयत खराब है। वह l में है, पर है तब वह हॉस्पिटल गई थी धर्मेंद्र से मिलने के लिए। जब वो वहां पर पहुंची तो स्टाफ मेंबर्स ने कहा कि वह वेंटिलेटर पर है और किसी को अलाउड नहीं है धर्मेंद्र से मिलना। उसके बावजूद मुमताज हॉस्पिटल में आधे घंटे तक बैठी रही इस उम्मीद में कि क्या पता धर्मेंद्र को देखने का मौका मिल जाए।
उन्होंने सोचा कि मैं मिले बिना तो यहां से नहीं जा सकती लेकिन मुमताज को धर्मेंद्र से मिले बिना ही वहां से लौटना पड़ा। मुमताज ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र से उनकी आखिरी मुलाकात 2021 में हुई थी।
यह मुलाकात धर्मेंद्र के जूहू वाले घर पर ही हुई थी। मुमताज ने कहा कि हेमा मालिनी के लिए और धर्मेंद्र के परिवार के लिए उन्हें बहुत महसूस हो रहा है। हेमा मालिनी हमेशा धर्मेंद्र के लिए डेडिकेटेड थी और मैं समझ सकती हूं कि हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के जाने से कितना बड़ा लॉस हुआ है। हेमा मालिनी धर्मेंद्र से बेइंतहा प्यार करती थी।
तो कुछ इस तरह से एक्ट्रेस मुमताज ने अपने दोस्त अपने कलीग धर्मेंद्र को याद किया है। वेल मुमताज इज नॉट द फर्स्ट वन जो धर्मेंद्र से नहीं मिल पाई। इसके अलावा कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री के कई और एक्टर्स थे जो धर्मपाल जी से मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें परमिशन नहीं दी गई। इनफैक्ट कई ऐसे रिलेटिव्स या दूर के दोस्त भी थे जो काफी दूरी तय करके आए थे लेकिन उन्हें भी धर्मेंद्र से मिलने का मौका नहीं मिल पाया।
