धर्मेंद्र के गुजरने के 2 महीने बाद बिखरा परिवार ? अलग होगें सनी-बॉबी?

क्या अलग हो रहे हैं सनी देओल और बॉबी देओल? क्या देओल ब्रदर्स के बीच आई दरार? धर्मेंद्र के जाने के 2 महीने बाद परिवार में हो रहे बड़े बदलाव। नए दावों को सुनने के बाद फैंस पूछ रहे तरह-तरह के सवाल। देओल परिवार में नए बदलावों के बाद सोशल मीडिया पर तेज हुई चर्चा। जी हां, इस वक्त सोशल मीडिया पर देओल परिवार में दरार आने से लेकर सनी और बॉबी देओल के बिगड़े रिश्ते के बारे में खूब चर्चा की जा रही है।

तेजी से दावे किए जा रहे हैं कि दिवंगत धर्मेंद्र के निधन के बाद अब देओल परिवार बिखरने लगा है और जल्द ही सनी देओल और बॉबी देओल भी अलग-अलग होने वाले हैं और देओल परिवार में दरार और बंटवारे के दावों की शुरुआत देओल हाउस में चल रही कंस्ट्रक्शन को देखने के बाद शुरू हुई है। दरअसल खबरें हैं कि इस वक्त देओल हाउस में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है।

कहा जा रहा है कि 60 करोड़ की कीमत वाले देओल परिवार के इस आलीशान बंगले को अब और भी बड़ा करने की तैयारी चल रही है और घर में एक नई मंजिल को जोड़ा जा सकता है। अब दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के निधन के 2 महीने बाद ही देओल हाउस में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम को लेकर लोगों ने बंटवारे और दरार के दावे करने शुरू कर दिए हैं। साथ ही कुछ लोगों ने धर्मेंद्र के गुजरने के 2 महीने में ही घर में बड़े बदलाव को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा शुरू कर दी है। लेकिन आपको बता दें कि वायरल होते रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के जूहू वाले बंगले में जल्द ही एक और फ्लोर बनेगा।

वायरल दावों के मुताबिक इन दिनों देओल परिवार में नए बदलावों की हलचल काफी तेजी से देखने को मिल रही है। दावे है कि हाल ही में देओल हाउस में कन भी देखी गई और छत पर जोर-जोर से काम भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सनी देओल और बॉबी देओल मिलकर परिवार के इस घर में पूरा एक नया फ्लोर बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वारा रिपोर्ट्स में यह भी दावे किए जा रहे हैं कि यह रनोवेशन काफी बड़ा होगा और इसे पूरा होने में कम से कम 4 से 5 महीने या फिर उससे ज्यादा भी वक्त लग सकता है और घर में हो रही इन हलचल और कंस्ट्रक्शन को देख लोगों ने तरह-तरह की बातें बनाना शुरू कर दिया है। लेकिन असल में ना ही सनी बॉबी के रिश्ते बिगड़े हैं और ना ही परिवार में किसी तरह की दरार आई है। बल्कि यह तो देओल हाउस में शामिल होने वाली नई मंजिल से जुड़ा मामला है। गौर करने वाली बात तो यह भी है कि देओल परिवार आज भी एक साथ एक ही छत के नीचे रहने की मिसाल पेश करता है।

जी हां, सनी बॉबी अपने बच्चों, बीवियों और बहुओं के साथ एक ही घर में बड़े प्यार और शांति के साथ रहते हैं और हर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ भी खड़े रहते हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि देओल परिवार में चल रहे इस कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ी कोई भी तस्वीर या फिर वीडियो फिलहाल सामने नहीं आए हैं ।

ना ही परिवार में हो रहे बड़े बदलावों को लेकर घर के किसी भी सदस्य ने कोई भी स्टेटमेंट या रिएक्शन दिया है। लेकिन अगर अब वाकई में देयर हाउस पहले से भी और आलीशान और बड़ा होने वाला है और घर में एक नई और मंजिल ऐड होने वाली है तो इसकी झलक देखने का इंतजार सभी को रहेगा।

Leave a Comment