ना सनी-बॉबी, ना एशा- अहाना! ये हैं धर्मेंद्र की पुश्तैनी संपत्ति का हकदार।

[संगीत] ना सनी बॉबी ना ईशा अहाना यह है धर्मेंद्र की विरासत का असली हकदार देओल खानदान का यह सदस्य संभालेगा पुश्तैनी संपत्ति नए खुलासे ने उड़ाए लोगों के होश तो शुरू हुई तरह-तरह की चर्चा 24 नवंबर 2025 को आखिरी सांस लेकर दुनिया से अलविदा कहने वाले बड़े पर्दे के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच मौजूद नहीं है। 89 की उम्र में आखिरी सांस लेकर दुनिया से अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र के जाने से ना सिर्फ लाखों फैंस बल्कि देओल परिवार पर भी दुखों का बहाड़ टूट गया था। तो बड़े पर्दे के एक्टर धर्मेंद्र के जाने के बाद से देओल परिवार की संपत्ति के बंटवारे को लेकर तरह-तरह के दावे सुनने को मिल रहे हैं। अपने पीछे 400 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र की दौलत का बंटवारा कैसे और कब होगा?

इसे लेकर आए दिन तरह-तरह के दावे इंटरनेट की दुनिया में सुनने को मिलते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की पुश्तैनी संपत्ति के असली हकदार के बारे में। सबसे पहले आपको बता दें कि धर्मेंद्र की पुश्तैनी संपत्ति किसी भी बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता, विजेता, ईशा या फिर अहाना देओल को नहीं मिलेगी। बल्कि देओल परिवार की खानदानी संपत्ति के असली हकदार दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के चाचा के बच्चे यानी कि भतीजे और पोते हैं। और धर्मेंद्र अपने जीवन काल में ही इस पुश्तैनी जमीन को अपने भतीजों के नाम कर दुनिया से अलविदा कह गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र का पुश्तैनी घर पंजाब के लुधियाना जिले के डंगो गांव में है और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के बचपन के शुरुआती 3 साल भी यहीं बीते थे। गौर करने वाली बात है कि आज यही पुराना मिट्टी ईंट का छोटा सा घर करोड़ों रुपए का हो चुका है।

लगभग ढाई एकड़ में फैली यह जमीन अब ₹5 करोड़ की बताई जा रही है। जी हां, धर्मेंद्र ने 8-10 साल पहले ही अपनी वसीहत बना ली थी। तब उनकी तबीयत एकदम तंदुरुस्त थी। उन्होंने सोचा कि उनके अपने बच्चे मुंबई में बिजी हैं। वह पुश्तैनी घर जमीन की देखभाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन उनके चाचा के परिवार वाले आज भी उसी इलाके में रहते हैं और सदियों पुरानी इस विरासत को संभाल रहे हैं। देखा जाए तो देओल परिवार का कोई भी सदस्य इस खानदानी विरासत का हकदार नहीं है और 5 करोड़ के इस पुश्तैनी जमीन पर सनी बॉबी अहाना ईशा अजीता विजेता का कोई भी हक नहीं है क्योंकि धर्मेंद्र जीते जी अपने चाचा के बच्चों के नाम इस खानदानी जमीन को सौंप कर चले गए हैं।

खैर पुश्तैनी जमीन पर जहां धर्मेंद्र के भतीजों का हक है तो दिल परिवार की 450 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा कैसे और कब होगा इस पर फिलहाल सबकी नजरें टिकी हुई हैं। दावे तो खूब सुनने को मिल रहे हैं कि धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जन के बाद सनी देओल ने पापा की 450 करोड़ की विरासत को बांटने का फैसला लिया है और सभी बच्चों को हिमैन की प्रॉपर्टी में बराबर का हिस्सा दिया जाएगा।

इतना ही नहीं देओल परिवार के करीबी सूत्र ने यहां तक भी दावे किए हैं कि देओल परिवार का हेमा मालिनी के साथ किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है और ना ही कोई पारिवारिक क्लेश है क्योंकि धर्मेंद्र के निधन के बाद शोक सभा में हेमा मालिनी का ना पहुंचना और उसी दिन अपने घर पर दिवंगत पति की याद में अलग से शोक सभा का आयोजन करना कई कई सवाल खड़े कर रहा था और ऐसे में यह चर्चा की जा रही थी कि देओल परिवार और हेमा के रिश्तों में कुछ गड़बड़ है। हालांकि परिवार के करीबी सूत्र ने इन खबरों को गलत और अफवाह बताकर खारिज कर दिया है।

Leave a Comment