संजय दत्त मान्यता दत्त ने सुनाई गुड-न्यूज़ ! खुशी से झूमे त्रिशाला-शाहरान-इकरा!

संजय और मान्यता दत्त ने सुनाई खुशखबरी। सालों का सपना हुआ पूरा। फैंस और परिवार दे रहे कपल को खूब बधाइयां। खास दिन पर जश्न मनाने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे। खुशी से झूमे त्रिशाला, शहरान, इरा, संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने अपने फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज़ दे दी है। जैसा कि सभी जानते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिनके मुंबई में रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं।

अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के खलनायक यानी कि संजय दत्त का नाम भी शामिल हो गया है। एक्टर ने बीते दिन 20 सितंबर को अपना पहला रेस्टोरेंट लॉन्च कर दिया है। जिसके लिए ग्रैंड इवेंट रखा गया। इस लॉन्च इवेंट में संजय अपनी वाइफ के साथ स्टाइलिश लुक में पहुंचे। दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। संजय दत्त अब एक्टर होने के साथ-साथ एक रेस्टोरेंट के मालिक भी बन गए हैं। उन्होंने मुंबई में अपने रेस्टोरेंट की लॉन्च पार्टी रखी जिसका नाम सोलेर रेस्टोरेंट है।

इस शानदार इवेंट में संजू बाबा ने अपनी वाइफ मान्यता दत्त के साथ ग्रैंड एंट्री ली। दोनों बेहद ही शानदार लग रहे थे। कपल ने इवेंट में पहुंचकर पैप्स को कई सारे पोज़ भी दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में संजय दत्त ब्लैक टीशर्ट के साथ एक डिजाइनर लेदर जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक्टर की वाइफ मान्यता दत्त शॉर्ट ड्रेस में कहर ढती हुई नजर आई। जिन्होंने इवेंट में सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली।

मान्यता ने अपना लुक ग्लॉसी मेकअप, हील्स और मैचिंग बैग के साथ पूरा किया। कपल का यह रॉयल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं उनके न्यूली लॉन्च्ड रेस्टोरेंट की अगर बात करें तो संजय दत्त पहले ही अपने सोशल मीडिया के जरिए सोलर की झलक दिखा चुके हैं। बता दें यह जगह फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। यहां आपको एशियन इंडियन टच वाला स्वादिष्ट खाना मिलेगा। कुल मिलाकर काफी डायवर्सिटी वाला मेन्यू है। सोलेर की तस्वीरें देखकर लग रहा है यह रेस्टोरेंट एक अलग तरह का फन एंड फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस देने वाला है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं क्लासी एंबियंस सॉफ्ट लाइटिंग, कंफर्टेबल बैठने की जगह और कमाल का फूड एक्सपीरियंस। यह कहना गलत नहीं होगा कि सोलेर खाने के शौकीनों और संजय दत्त के फैंस के लिए एक परफेक्ट स्पॉट बनने वाला है।

सोलेर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक इस रेस्टोरेंट में आपको एशियन, इंडियन और चाइनीस जैसी डवर्स क्वज़ंस देखने को मिलेंगी। फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ यहां एक बार भी है जो वर्ल्ड क्लास कॉकटेल्स सर्व करने वाला है। जानकारी के लिए आपको बता दें रेस्टोरेंट को मुंबई के ग्रैंड हयात बांद्रा कुरला कॉम्प्लेक्स में खोला गया है।

इसे संजय दत्त ने बिजनेसमैन ईशान वर्मा और अमित लखियानी के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है। जिसके लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। आदित्य सील, आकांक्षा रंजन, अर्शलान गोनी और भी कई सितारे दत्त परिवार की खुशियों में शामिल होने आए। वहीं वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो संजय दत्त 2025 में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें धुरंधर बागी 4 और साउथ की द राजा साहब शामिल है। उनकी कुछ और अपकमिंग फिल्मों में बाप और हेराफेरी 3 भी शामिल है।

Leave a Comment