संजय कपूर के पार्थिव शरीर को भारत लाने में हो रही देरी, अंतिम संस्कार में आएंगी करिश्मा कपूर ?

दिल्ली में होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार क्या एक्स हस्बैंड को अंतिम विदाई देने आएंगी करिश्मा नहीं रहा था शादी का रिश्ता लेकिन बच्चों की वजह से जुड़ी थी डोर समायरा की आन के लिए करिश्मा ने भुलाए थे गिले शिकवे तो संजय के निधन के बाद वायरल हुई आखिरी मुलाकात की फोटो जब दोनों ने संग मिलकर मनाया था जश्न करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर महज 53 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं।

संजय का निधन गुरुवार 12 जून की सुबह लंदन में एक पोलो मैच खेलने के दौरान हुआ था जानकारी के मुताबिक संजय का अंतिम संस्कार दिल्ली में होना है हालांकि उनके पार्थिव शरीर को कानूनी प्रक्रिया के चलते अभी तक भारत नहीं लाया जा सका है ऐसे में संजय का अंतिम संस्कार दिल्ली में कब और किस दिन होगा इस बारे में स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

हालांकि इसी के साथ अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा छिड़ गई है कि क्या पूर्व पति के अंतिम संस्कार में करिश्मा कपूर शामिल होंगी क्या बरसों बाद करिश्मा अपने उस ससुराल में लौटेंगी जहां उन्होंने कभी अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे और बेहद दर्दनाक दिन बिताए थे जैसा कि सब जानते हैं कि संजय और करिश्मा के बीच कोई रिश्ता नहीं बचा था साल 2014 में करिश्मा कपूर ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कोर्ट में डिवोर्स केस फाइल किया था दोनों के तलाक को साल 2016 में मंजूरी मिली थी और इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जमकर कीचड़ भी उछाला था।

हालांकि बाद में संजय और करिश्मा ने अपने दोनों बच्चों समायरा और किियान के लिए आपसी गिले शिकवे भुला दिए थे करिश्मा से तलाक और प्रिया सचदेव से तीसरी शादी के बाद भी संजय कपूर अक्सर अपने दोनों बच्चों से मिलने के लिए मुंबई आते रहते थे इस दौरान करिश्मा भी संजय से मिलती थी दोनों को कई बार बच्चों के साथ डिनर और लंच डेट पर जाते हुए स्पॉट किया गया था पेरेंट्स के तलाक का असर उन्होंने बच्चों की परवरिश पर नहीं पड़ने दिया था दोनों मिलकर अपने बच्चों की कोपरेंटिंग कर रहे थे।

संजय के निधन के बाद अब करिश्मा संग उनकी एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है जब दोनों आखिरी बार मिलकर जश्न मनाते नजर आए थे यह तस्वीर 2 साल पुरानी यानी साल 2023 की है जब करिश्मा और संजय की बड़ी बेटी समायरा का 18वां जन्मदिन था इस जश्न को संजय ने करिश्मा और दोनों बच्चों के साथ मिलकर मनाया था खास बात यह थी कि इस जश्न में संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव बेटा जारियस और मां रानी कपूर भी शामिल हुए थे तस्वीर में करिश्मा को सभी के साथ मुस्कुराते हुए पोज़ देते हुए देखा जा सकता है।

तलाक के दौरान की कड़वाहट को भुलाते हुए संजय और करिश्मा ने ना सिर्फ एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते सुधारे थे बल्कि संजय की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव के साथ भी करिश्मा की अच्छी बॉन्डिंग थी दोनों को कई बार संजय के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था करिश्मा के दोनों बच्चों कीआन और समायरा पर भी प्रिया अक्सर प्यार लुटाती दिखती थी वहीं 12 जून को जैसे ही संजय के निधन की खबर आई तो करिश्मा कपूर के घर पर भी मातम पसर गया संजय के निधन का गहरा झटका करिश्मा को भी लगा है।

इस मुश्किल वक्त में करीना और सैफ लो का सहारा बने हुए हैं संजय के निधन की खबर मिलते ही दोनों सीधा एक्ट्रेस के घर पहुंच गए थे वहीं शुक्रवार को भी दोनों को करिश्मा के घर के बाहर स्पॉट किया गया था 12 जून के बाद से करिश्मा मीडिया के सामने नहीं आई हैं हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि करिश्मा अपने पूर्व पति और दोनों बच्चों के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगी या नहीं।

Leave a Comment