51 की उम्र में एक्टर बना पिता, खुशी में बांटी गीता और कुरान, मुस्लिम बीवी बनी जुड़वा बच्चों की मां।

51 की उम्र में पिता बना एक्टर खुशी में बांटी गीता और कुरान जुड़वा बच्चों की मां बनी मुस्लिम बीवी रिया हिंदू होकर मुस्लिम हसीना से प्यार और शादी करने के बाद जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाला यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि बड़े पर्दे के मुन्ना भाई उर्फ संजय दत्त हैं।

अपनी कॉमेडी शाम और धाकड़ पर्सनालिटी से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले संजय दत्त जब जुड़वा बच्चों के पिता बने थे तब एक्टर की आंखों में खुशी के आंसू तो थे ही साथ ही इस डबल खुशी के मौके पर संजय दत्त ने गीता और कुरान भी बांटी थी और इस थ्रो पे किस्से का खुलासा खुद संजय दत्त की बेहद क्लोज फ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान किया है सबसे पहले आपको बता दें कि यहां हम बात कर रहे हैं आइकॉनिक और एवरग्रीन फिल्म गदर की सकीना के बारे में बताते चलें कि अमीषा पटेल ने हाल ही में संजय दत्त और उनकी बीवी के साथ अपने बोंड और रिश्ते को लेकर बात की और इसी बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने संजय दत्त के बच्चों के बारे में भी बात की अमीष ने इस बात का खुलासा किया कि संजय दत्त उनके लिए काफी पज़ेसिव और प्रोटेक्टिव हैं।

आगे अमीष ने यह भी बताया कि जब मान्या प्रेग्नेंट थी तब अमीष ने उनके लिए एक बेबी शार भी थ्रो किया था आगे अमीष ने कहा कि जब मान्यता जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट थी तो मैंने उनके लिए एक बेबी शार रखा था हमें उस वक्त नहीं पता था कि एक लड़की और एक लड़का होने वाला है पार्टी बहुत अच्छी थी और संजू के दोनों परिवारों के लोग भी आए हुए थे वेल अमीष ने आगे यह भी बताया कि जब शाहान और इकरा पैदा हुए तो दत्त फैमिली ने सभी को एक बहुत खास गिफ्ट दिया था।

अमीष ने आगे यह बताया कि जब शाहान और इग्रा पैदा हुए तो यह बहुत ही खूबसूरत पल था मान्यता मुस्लिम है और संजू हिंदू हालांकि उनकी मां मुस्लिम थी जब बच्चे पैदा हुए तो जो गिफ्ट उन्होंने हमें भेजा था वह था गीता और कुरान की कॉपी गौर करने वाली बात है कि संजय दत्त के माता-पिता ने भी एक इंटरफेथ मैरिज की थी संजय दत्त की मां नरगिस मुस्लिम थी तो वहीं संजय दत्त के पिता सुनील दत्त हिंदू थे ।

बहरहाल बात करें संजय दत्त और मान्यता की तो बता दें यह एक्टर की तीसरी शादी है लेकिन तीसरी शादी से संजय दत्त और मान्या के दो बच्चे हैं फिलहाल संजय दत्त अपनी बीवी और बच्चों के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं आए दिन संजय दत्त इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ फोटो शेयर करते हैं तो वहीं पब्लिक इवेंट में भी संजय दत्त अपनी खूबसूरत बीवी और बच्चों के साथ नजर आते हैं वेल आपको बताते चले कि फिलहाल संजय दत्त की बीवी मान्यता और दोनों बच्चे दुबई में रहते हैं और क्योंकि वहां वह पढ़ाई कर रहे हैं तो संजय दत्त भी अधिकतर विदेश में ही रहते हैं।

Leave a Comment