संजय दत्त को लेकर एक शॉकिंग खुलासा हुआ है। आईपीएस ऑफिसर राकेश मारिया ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने संजय दत्त को जोरदार थप्पड़ मारा और बाल पकड़ कर घसीटा। राकेश ने यह खुलासा पहली बार किया है। साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल के बाद संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था। इन की जांच राकेश मारिया कर रहे थे और उनकी इस जांच में संजय दत्त का नाम सामने आया था। जिन्हें अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में दोषी ठहराया गया था।
राकेश की जांच के बाद ही संजय दत्त को जेल की सजा हुई थी। देसी स्टूडियोज को दिए इंटरव्यू में राकेश मारिया ने पहली बार बताया है कि कैसे उन्होंने संजय दत्त को थप्पड़ मारा और उनके बाल पकड़ कर उन्हें घसीटा था। इंटरव्यू में राकेश मारिया ने कहा बांद्रा के एक मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक हनीफ कांडवाला और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के उस वक्त के चेयरमैन रहे समीर हिंगोरा की मदद से संजय दत्त का नाम इस मामले में सामने आया।
उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया लेकिन इस बारे में बात करने की इच्छा जताई। उन्होंने मुझसे कहा कि आप बड़े लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं करते? मैंने उनसे पूछा कि किन बड़े लोगों को गिरफ्तार नहीं किया? इस पर उन्होंने मुझे कहा संजू बाबा मैंने सोचा कि संजय का इससे क्या लेना देना है। हनीफ और समीर ने बताया कि हमलावर कार के अंदर से हथियार निकालने के लिए एक जगह चाहते थे और उन्होंने इसके लिए संजय दत्त के घर का सजेशन दिया था।
यह वही हथियार थे जिनका इस्तेमाल 1993 के मुंबई बम धमाकों में किया गया था। राकेश मारिया ने बताया कि संजय दत्त ने कुछ हथियार अपने पास रख लिए। लेकिन बाद में उन्होंने उनमें से ज्यादातर हथियार हमले की प्लानिंग कर रहे आतंकवादियों को लौटा दिए थे। संजय उन दिनों मॉरीिशस में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। राकेश ने बताया कि उन्होंने संजय दत्त के भारत लौटने का इंतजार किया और जब वह कुछ दिनों बाद भारत लौटे तो उन्हें फ्लाइट से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। राकेश ने इंटरव्यू में आगे कहा, संजय ने मुझसे कहा कि वह निर्दोष हैं। वह इस मामले में शामिल नहीं है। पिछले कुछ दिनों का तनाव और अंदर की दबी हुई भावनाएं अचानक मुझ पर भाभी हो गई और वो मेरे सामने कुर्सी पर बैठा हुआ था। मैं उसके पास गया और उस समय उसके बाल लंबे थे। मैंने उसे एक थप्पड़ मारा जिसके बाद वो थोड़ा पीछे गिर गया। मैंने उसके बाल पकड़ कर उसे उठाया और फिर उससे पूछा कि क्या वो मुझसे सीधे तरीके से बात करेगा या फिर मुझे?
फिर उसने मुझे अकेले में बात करने को कहा। इसके बाद उसने मुझे सारी बातें बताई। उसने मुझसे कहा कि मैंने गलती की है। प्लीज मेरे पापा को मत बताना। मैंने उससे कहा मैं तुम्हारे पापा को कैसे ना बताऊं तुमने गलती की है मर्द बनो। राकेश ने बताया कि उसी शाम सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार, महेश भट्ट और यश जौहर के साथ थाने पहुंचे।
उन सब ने कहा कि संजय ऐसा नहीं कर सकता। जब संजय को सबके सामने लाया गया तो वह सुनील दत्त के पैरों में गिर गए। संजय बोले कि पापा मुझसे गलती क्यों हो गई है। यह सुनकर सुनील दत्त का चेहरा पीला पड़ गया। फिलहाल राकेश मारिया के इस खुलासे ने लोगों को हैरान कर दिया है और 1993 बम ब्लास्ट की यादें ताजा कर दी हैं।
