सुनीता आहूजा ने किया बड़ा खुलासा कहां- में सती सावित्री नहीं हूं जवानी में सब किया है।

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपने परिवार और अपने बारे में बातें शेयर करती हैं एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी के बाद के बदलाव पर बात की है सुनीता आहूजा ने कहा 15 साल में हम मिले थे और फिर बाद में शादी हुई तब मैं ऐसी थी कि जो बोलोगे वह करूंगी हर बात पर ठीक है कहती थी उन्होंने आगे कहा शादी के वक्त गाय थी.

अब तो मैं बैल बन गई हूं दो सिंह निकल आई.है शादी होते ही दो बच्चे निकल आए फिर उन्होंने बताया समय कैसे धीरे-धीरे बदल गया एक उम्र होती है हर चीज करने की मैं भी दोस्तों के साथ खूब पार्टी करती थी यह सब कुछ बहुत देख लिया लाइफ में फिर एक ऐसी उम्र आती है जहां आप अपना ख्याल रखो पूजा पाठ पर ध्यान दो बच्चों को वक्त दो उनका टाइम है.

सुनीता ने कहा “मैं नहीं कह रही कि मैं सतीश सावित्री हूं और मैंने कुछ नहीं किया जवानी में मैंने भी सब कुछ किया है मैं पार्टी से लेकर क्लब तक में जाती थी लेकिन हर चीज की उम्र होती है अब मैं 54 साल की हूं नहीं कर सकती फिर उन्होंने अपने आध्यात्मिक पक्ष की और भी बातें की उन्होंने कहा मैं दुनिया में किसी के सामने सिर नहीं झुकाती इस दुनिया में सिवाय भगवान के मैं किसी के बाप से नहीं डरती बाकी भाड़ में जाए.

Leave a Comment