जहां एक तरफ सुनीता आूजा कहती है कि वो जो कुछ भी कहती है, डंके की चोट पर कहती है, सच कहती है, झूठ उनसे बोला नहीं जाता है और ना ही वह किसी भी चीज को फेक करती है। वहीं दूसरी तरफ सुनीता आूजा की यह अनफिल्टर्ड बातें लोगों को अजीब भी लगती है।
स्पेशली तब जब वह सुपरस्टार गोविंदा के लिए अजीबोगरीब बातें कहती है। कुछ समय पहले सुनीता ने हद पार तब कर दी थी जब उन्होंने अपने बेटे यशवर्धन के एक्टिंग करियर को लेकर कहा था कि मैंने अपने बेटे को कहा कि तू गोविंदा की तरह अपना करियर मत बनाना।
गोविंदा की तरह डांस मत करना। अपनी अलग इमेज बनाना। वेल यहां तक तो सब बात ठीक थी लेकिन सुनीता ने आगे यह भी कह दिया कि मेरा बेटा गोविंदा से भी बड़ा स्टार बनेगा। यह चीज लोगों को तब बहुत अजीब लगी थी और अब सुनीता ने एक और बात कही है अपने बेटे यशवर्धन को लेकर। रिसेंटली जब सुनीता से सयारा फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा बेटा तो सयारा फिल्म से भी ज्यादा अच्छी फिल्म कर रहा है और देखना उसकी फिल्म बहुत ही शानदार निकलेगी। मैं तो चाहती हूं कि सभी बच्चों का भला हो।
सभी लोग अच्छा कर रहे हैं। लेकिन यशवर्धन की आने वाली फिल्म सयारा से भी अच्छी होगी। कहीं ना कहीं लोगों का मानना है कि खुद सुनीता अपने बेटे के लिए बहुत ज्यादा प्रेशर क्रिएट कर रही है। अभी वो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। जिस फिल्म में वो काम कर रहे हैं वो बेबी फिल्म की ऑलरेडी रीमेक है। साईं राजेश इस फिल्म को बना रहे थे।
फिलहाल के लिए यह फिल्म होल्ड पर है। क्योंकि बाबल खान जो इस फिल्म में एक और एक्टर थे। उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया है। 2 महीने पहले ही उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था। उसके बाद इस फिल्म में अभी तक बाबेल का रिप्लेसमेंट भी नहीं ढूंढ पाए हैं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ नहीं पा रही है। और इधर सुनीता की यह बड़ी-बड़ी बातें कहीं ना कहीं उनके बेटे यशवर्धन के लिए एक प्रेशर वाला माहौल क्रिएट कर रही
