उसका दामाद खेलता है इसलिए… भारत – पाकिस्तान मैच को लेकर बॉलीवुड में गरमाया माहौल।

इंडिया और पाकिस्तान का मैच होना चाहिए या नहीं होना चाहिए। इस बात पर कल दिन भर बहस चलती रही। सोशल मीडिया में कई लोगों ने यह ट्रेंड किया और कहा कि करो इस तरह के मैच को।

हालांकि शाम को जैसे ही यह मैच शुरू होता है तब उसी सोशल मीडिया पर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच ट्रेंड करता है। यानी कि पूरा इंडिया इसी मैच की चर्चा कर रहा होता है। लेकिन इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के मैच होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नाना पाटेकर ने कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए था। क्योंकि उन लोगों ने हमारे लोगों का बहाया है तो फिर आपको उनके साथ खेलने की क्या जरूरत है? जहां एक तरफ नाना पाटेकर ने अपनी यह राय दी है और लोगों ने उनकी इस राय को काफी पसंद किया है।

वहीं दूसरी तरफ सुनील शेट्टी ने अलग तरह की राय दी है इसी मुद्दे पर। सुनील शेट्टी का कहना है कि स्पोर्ट्स को इस चीज से जोड़कर मत देखो। यह जो मैच है यह पूरी स्पोर्ट्स बॉडी का हिस्सा है। एशिया कप है।

इसमें सिर्फ मैच नहीं बल्कि कई सारे एथलेटिक कंपटीिशंस भी होते हैं। अगर मैच नहीं करोगे तो वो सारे कंपटीिशंस भी रद्द हो सकते हैं और पूरी जो स्पोर्ट्स बॉडी है इंडिया की वह प्रभावित होगी।

ऐसे में एक मैच को टारगेट करना गलत होगा। कुछ इस तरह से सुनील शेट्टी ने अपनी राय दी है। जहां सुनील शेट्टी ने अपनी बात टेक्निकल तरीके से समझाने की कोशिश की है। वहीं कई लोगों को लगता है कि सुनील शेट्टी इस तरह का बायस्ड बयान इसलिए दे रहे हैं क्योंकि उनके दामाद एक क्रिकेटर है के एल राहुल।

Leave a Comment